हरदोई-माता की जलती चिता पर छोटे ने बड़े भाई को धकेला

हरदोई-माता की जलती चिता पर छोटे ने बड़े भाई को धकेला, बटवारे के विवाद के बाद चिता पर धकेला, चिता की आग से जलकर युवक गंभीर रुप से झुलसा, पुलिस ने घायल को सीएचसी में कराया भर्ती, सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर, सण्डीला कोतवाली क्षेत्र के मुसैला का मामला

हरदोई के सण्डीला इलाके के मुसैला गांव में माता की जल रही चिता पर बटवारे के विवाद को लेकर दो भाइयों में मारपीट हो गयी जिसमे छोटे भाई ने बड़े भाई को माता की जलती चिता पर धकेल दिया जिससे वह झुसल गया। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया जहा से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक दीना पुत्र सीताराम निवासी मुसैला की माता फुलाना काफी दिनों से बीमार चल रही थी जिनका इलाज उंसके बहनोई मंजेश निवासी बेगमगंज के घर पर चल रहा था। आज सुबह दीना की माता फुलाना का निधन हो गया जिसके बाद परिवार के लोग उनका शव मुसैला लेकर पहुँचे। दीना व उनकी पत्नी ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसका भाई छुटल्ले शराब के नशे में बहन से मारपीट की जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने मामला शांत कराया। इसके बाद परिवारीजन अंतिम संस्कार करने गये जहा बटवारे के विवाद को लेकर छुटल्ले ने दीना को जलती चिता पर धकेल दिया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने घायल दीना को सीएचसी में भर्ती कराया जहा डाक्टरो ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस का कहना है कि पीड़ित द्वारा तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें