युवक पर दबंगों ने किया तेजाब से हमला कर मारपीट की,जानलेवा हमले में घायल युवक ने पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप।

Unnao :

दबंगो द्वारा युवक के साथ मारपीट की घटना के बाद कार्यवाही न होने से आहत परिवार ने एसपी से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई है, अचलगंज थाना क्षेत्र के बंथर निवासी श्याम सिंह पर 26 जून को नौगांवा निवासी अजीत सिंह और राम सिंह ने अपने साथियों के साथ देर रात घर जाते समय जानलेवा हमला किया था जिसको लेकर श्याम सिंह ने थाना अचलगंज में प्रार्थना पत्र दिया था,जिसका मुकदमा थाना अचलगंज में पंजीकृत है,मुकदमे में सुलह को लेकर श्याम सिंह पर आरोपी सुलह का दबाव बना रहे थे लेकिन जब श्याम सिंह ने सुलह नही कि तो आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर श्याम सिंह पर जानलेवा हमला करते हुए तेजाब फेंक दिया और मारपीट की,पीड़ित श्याम सिंह का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है,मामलें में उचित कार्यवाही न होने से नाराज परिजनों ने एसपी ऑफिस पहुँच कर एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए अचलगंज पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। श्याम सिंह के परिजनों का आरोप है कि अचलगंज पुलिस के आरोपियों पर कार्यवाही न करने से आरोपियों के हौसलें बुलंद से जिसके कारण आरोपियों ने श्याम सिंह पर दुबारा जानलेवा हमला किया है।

Report:- Sumit

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें