यूपी के प्रतापगढ़ जिले में छात्र की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रह है। वीडियो में छात्र की कुछ गुंडों ने ऐसी पिटाई की है कि जिसे देखकर आप की रूह तक कांप जायेगी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

विद्यालय में हुआ था विवाद

  • जानकारी के मुताबिक, अंतू थाना क्षेत्र के एक विद्यालय में किसी बात को लेकर कुछ विवाद हो गया था।
  • विवाद बढ़ने पर कुछ गुंडनुमा छात्रों ने पीड़ित को सबक सिखाने की धमकी दी थी।
  • पीड़ित छात्र जब विद्यालय के बाहर अकेला मिला तो बेरहम छात्रों ने उसकी बेदर्दी से पिटाई की।
  • पिटाई भी ऐसी कि इंसान की रूह तक कांप जाये।
  • आरोपियों ने छात्र के ऊपर करीब आधे घंटे तक बेल्ट और डंडे बरसाये।
  • इससे भी जब जी नहीं भरा तो एक मोटा डंडा लेकर आये और छात्र पर ताबड़तोड़ वार करने लगे।
  • पीड़ित छात्र पैरों पर गिरकर गुंडों से रहम की भीख मांगता रहा लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा।
  • ये घटना अंतू थाना क्षेत्र के गढ़वारी पुर की बताई जा रही है।
  • पिटाई के दौरान एक बदमाश का नाम अशरफ लेते हुए सुनाई दे रहा है।
  • घटना के दौरान वहां मौजूद एक शख्स ने इस पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
  • ये वीडियो कब का है ये जांच का विषय है।
  • पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें