यूपी के अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (aligarh railway station) पर उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ हिंदूवादी संगठनों ने एक युवक को बुर्का पहने पकड़ लिया। पकड़े गए युवक को जीआरपी के हवाले कर दिया गया। जीआरपी और एलआईयू अब ये पता लगाने में जुटी है कि आखिर युवक ने बुर्का क्यों पहना हुआ था।

वीडियो: बुलंदशहर में दो नाबालिग लड़कियों से गैंगरेप!

अलीगढ़ में नौकरी करता है युवक

  • जानकारी के मुताबिक, रेलवे स्टेशन पर हिन्दूवादी संगठन के लोग दिल्ली जाने के लिए पैसेन्जर ट्रेन पकड़ने आये थे।
  • वहीं बुर्का पहने हुए व्यक्ति पर नजर गई तो बुर्का पहने युवक का शरीर व चाल-ढाल देखकर उन्हें शक हुआ।

बालश्रम के विरोध में दबंग ने किशोर को बेरहमी से पीटा!

  • हिन्दूवादी संगठन के लोगों ने उसका पीछा किया तो बुर्का पहने भागने लगा।
  • लेकिन इन लोगों ने उसे दौड़कर रेलवे स्टेशन पर ही पकड़ लिया।
  • मामला संदिग्ध होने पर हिन्दूवादी संगठनों ने युवक को जीआरपी के सुपुर्द कर दिया और युवक के खिलाफ तहरीर दी है।

पैसो के लिए झूठ बोलती है गैंगरेप-एसिड अटैक पीड़िता!

  • जीआरपी की पूछताछ में युवक ने अपना नाम नजमुल हसन बताया है और वह पटना के सुल्ताननगर का रहने वाला है।
  • युवक अलीगढ़ में कासिमपुर पावर हाउस में नौकरी कर रहा है।
  • बताया जा रहा है कि पुलिस इसके साथ कासिमपुर पावर हाउस भी गई, जहां कमरे पर ताला लगा था।

बुलंदशहर में दो लड़कियों के साथ अपहरण के बाद गैंगरेप!

  • बताया जा रहा है कि युवक ने पत्नी को बिहार भेज दिया है।
  • चर्चा ये भी है कि युवक ने डर के चलते बुर्का पहन रखा था।
  • बहरहाल स्टेशन पर युवक के बुर्का पहना कर घूमना चर्चा का विषय बना हुआ है।
  • अब (aligarh railway station) एलआईयू भी पूरे मामले की जांच में डुट गई है।

बिजली कटौती से परेशान लोगों ने उपकेंद्र पर तोड़फोड़!

तस्वीरें: डॉ. नीरज बोरा और स्वाति ने लगाई फटकार!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें