यूपी के आजमगढ़ जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र के सरदारगंज गेट के पास बुधवार की शाम हुई चाकूबाजी की घटना में गंभीर रूप से घायल रवि की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल महेश का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। अन्य दो घायलों का इलाज जिला अस्पातल में चल रहा है। दोनों की हालत सामान्य बताई गई है।
क्या है पूरा घटनाक्रम?
- गौरतलब है कि क्षेत्र के बरवासागर गांव निवासी आशीष बुधवार की शाम मेंहनगर से घर जा रहा था।
- जैसे ही वह सरदारगंज गेट के पास पहुंचा कि विपरीत दिशा से आ रहे सूरज की बाइक आमने-सामने टकरा गई।
- इस दौरान दोनों में बहस होनी शुरू हो गई।
- मौके पर पहुंचे महेश ने दोनों को डांट-फटकार कर हटा दिया।
- उसके बाद मौके पर पहुंचे रवि ने घायल सूरज को लेकर दवा दिलाने मेंहनगर गया।
- दवा दिलाकर वापस सूरज को घर छोड़कर रवि पैदल अपने घर सरदारगंज जाने लगा।
- सरदारगंज गेट पर पहुंचा कि वहां आधा दर्जन की संख्या में पहले से मौजूद लोगों ने उसे मारने-पीटने लगे।
- रवि पर दबाव बनाकर महेश और विकास को बुलवाया।
- इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर चाकूबाजी हुई जिसमें रवि कुमार, महेश, विकास व आशीष घायल हो गए।
- स्थानीय लोगों की मदद से सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
- इस घटना में रवि कुमार (19) पुत्र ओमनरायन व महेश (22) पुत्र दीपनरायन गंभीर रूप से घायल हो गए।
- जबकि आशीष व विकास को मामूली चोटें आई।