शराब पीने का विरोध करने पर गई युवक की जान

मथुरा-

बर्थडे पार्टी में एक युवक को शराब पीने से मना करने की कीमत अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना थाना जैंत क्षेत्र अंतर्गत रुक्मणि विहार कालोनी में मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा बनवाए गए फ्लैट की है। मृतक कन्हैया के परिजनों के मुताबिक महेश के बड़े बेटे हरीश के पुत्र का शनिवार को जन्मदिन होने पर घर में पार्टी की गई। बर्थडे पार्टी में आए पानीघाट इलाके के कुछ युवक शराब पीने लगे। कन्हैया ने उनसे शराब पीने से मना किया तो इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। परिजनों ने किसी तरह मामला शांत करा दिया और वे युवक चले गए। लेकिन रविवार देर शाम उक्त युवक अपने साथियों के साथ कन्हैया के घर पर पहुंचे और उसको घर से बाहर बुला लिया तथा बसेरा बैकुंठ कॉलोनी के सामने सड़क पर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। सरेराह मारपीट होती देख किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से हमलावर दो युवकों को हिरासत में ले लिया, लेकिन उनके चार साथी फरार हो गए। वहीं घायल कन्हैया को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। जहां उसने सोमवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही सीओ सदर प्रवीण मलिक एवं पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों से घटना की जानकारी ली। सीओ सदर ने बताया कि परिजनों से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

बाइट- हरीश, मृतक का भाई

बाइट- प्रवीण मलिक, सीओ सदर

Report:- Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें