Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

यूथ मैंडेट सभा ने नेतन्याहू का किया विरोध

Youth Mandate protested Netanyahu

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मंगलवार को ताज सिटी आगरा पहुंचे। प्रेम की बेमिसाल इमारत और दुनिया के 7 अजूबों में शामिल ताज महल के दीदार के लिए नेतन्याहू पत्नी के साथ आगरा पहुंचे थे। वहीं ताज दीदीर के समय नेतान्याहू को विरोध का सामान भी कराना पड़ा।

ताज के दीदार के दौरान नेतन्याहू  को करना पड़ा विरोध का सामाना

नेतन्याहू के विरोध करने के लिए आगरा के गांधी प्रतिमा, जीपीओ पर एक सभा का आयोजन हुआ। जिसमें फिलिस्तीन के पक्ष में वैश्विक एकजुटता में अपनी भागीदारी करते हुए इजराइल की दमनकारी, जियोनवादी और सामाज्यवादी नीतियों के खिलाफ सभा की गयी।
दरअसल यूथ मैंडेट के सदस्य अरगवान रब्बही ने कहा कि फिलिस्तीन का मुद्दा सिर्फ मुस्लमानों का मुद्दा नहीं है।

वे मुद्दा अरब से जुड़ा हैं। जिसमें मुसलमान भी रहते है।

इस दौरान कहा कि संयुक्त राष्ट्र में भी देश की मौजूद सरकार ने अपनी जिम्मेदारी को समझा लेकिन अब बेंजामिन नेतान्याहू को बुलाकर अफसोसजनक है।

वही कहा कि नेतन्याहू एक सौदागर है, औऱ वे भारत में हथियारों का सौदा करने आये है।
स्टूडेंट फेडरेशन आफ इंडिया के प्रवीण पांडेय ने कहा कि नेतान्याहू सामाज्यवादी देशों का प्रतिनिधि है।

Youth Mandate protested Netanyahu
Youth Mandate protested Netanyahu

भारत औऱ इजराइल के बीच हुए चुके है नौ समझौते

सोमवार को उन्होंने बापू की समाधि पर दिल्ली में फूल चढ़ाए थे।

इस दौरान राष्ट्रपति भवन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

भारत और इजरायल के बीच 9 महत्वपूर्ण मुद्दों पर करार भी हुए।

कृषि, रक्षा के साथ फिल्म, सौर ऊर्जा आदि के क्षेत्र में बड़े समझौते हुए।

आगरा में ताजमहल देखने के बाद गुरुवार को नेतन्याहू अहमदाबाद जाएंगे। अहमदाबाद में इजरायल के पीएम नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा साथ पीएम मोदी 8 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी और नेतन्याहू साबरमती रिवर फ्रंट और गांधी आश्रम भी जाएंगे। बता दें कि दोनों देश के नेताओं के बीच आत्मीय संबंध सोमवार को दिखा था। नेतन्याहू ने भारतीय प्रधानमंत्री को ‘क्रांतिकारी नेता’ बताया था। उन्होंने पीएम की इजरायल यात्रा को रॉक कॉन्सर्ट जैसा बताया था।

दिल्ली के रायसीना होटल में होगा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नेतन्याहू आज ताज दीदार करने के बाद वापस दिल्ली लौंटेगे।

दिल्ली के ताज होटल मे रायसीना हिल्स डॉयलॉग में नेतन्याहू हिस्सा लेंगे।

उनके साथ पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे। इजरायली पीएम के साथ खास डेलिगेशन भी आया है।

जिसमें कई बड़ी कंपनियों के सीईओ भी शामिल हैं।

Related posts

लखनऊ : भारत बंद के चलते दो पक्षों में मारपीट

Short News Desk
6 years ago

मुज़फ्फरनगर: पुलिस ने नहीं उठाया कोई कदम तो युवती ने खा लिया ज़हर

Shambhavi
7 years ago

गैस गोदाम के सेल्स मैन से की गई हजारों की लूट

UP ORG Desk
6 years ago
Exit mobile version