प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी दीवानगी में चूर यूपी का एक युवक अपने खून से मोदी की पेंटिंग तैयार कर रहा है। इस युवक ने पीएम से मिलकर यह पेंटिंग उन्हें भेंट करने की इच्छा जताई है।
कौन है मोदी का दीवाना युवक?
- पीएम मोदी के देश ही नहीं पूरी दुनिया में करोड़ों लोग दीवाने हैं।
- लेकिन उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के खेकड़ा थाना के बड़का गांव में रहने वाला नितिन त्यागी मोदी की दीवानगी में इस कदर डूब गया कि उससे अपने शरीर से इंजेक्शन से खून निकाला और खून से प्रधानमंत्री की तस्वीर वाली पेंटिंग तैयार कर दी।
- मोदी के इस चाहने वाले ने मोदी से मिलकर यह पेंटिंग उन्हें भेंट करने की इच्छा जाहिर की है।
- नितिन का कहना है कि इस सम्बन्ध में उसने जिला प्रशासन को सूचना दे दी है।
- नितिन ने इसके लिए पीएमओ को भी पत्र लिखा है।
- नितिन ने बताया कि वह बचपन से ही पेंटिंग बनाता है उसका यह शौक है।
- वह कई लोगों पेंटिंग बना चुका है, लेकिन मोदी की बढ़ती लोकप्रियता देखकर उसने उन्हें कुछ खास गिफ्ट देने के लिए अपने खून से यह खास पेंटिंग बनाई है।
- नितिन द्वारा बनाई गई पेंटिंग के बारे में जिसको भी जानकारी मिलती है वह इसे देखने जरूर जाता है।
- अब देखने वाली बात यह होगी की क्या पेंटिंग पीएम मोदी को पसंद आएगी?
- क्या मोदी पेंटिंग लेने के लिए युवक को बुलाएंगे यह आने वाला वक्त बताएगा?
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#badka gaon
#Baghpat
#Baghpat youth
#blod painting of pm modi
#Blood
#Kekdha thana badka village
#made
#Narendra Modi
#narendra modi's painting
#nitin tyagi made blod painting of pm modi
#painting
#pm modi
#pm modi blod painting
#pm modi blood painting image
#Prime Minister
#youth nitin tyagi
#खून की पेंटिंग
#खेकड़ा थाना
#चित्रकला
#नितिन त्यागी
#पीएम मोदी
#प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
#बड़का गांव
#बागपत
#मोदी
#मोदी का खून का चित्र
#मोदी का रक्त चित्र
#रक्त
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.