राज्य सरकार के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर जल्दबाजी में एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया था. एलिवेटेड रोड पर चढ़ने-उतरने के लिए रैंप का निर्माण अभी चल रहा है.

बीयर पीने का बना नया अड्डा:

  • नोएडा का पहला एलिवेटेड रोड रात में मनचलों के लिए मौज-मस्ती का अड्डा बन गया है.
  • यहाँ रात में युवक एलिवेटेड रोड पर बीयर और शराब पीते हैं.
  • इसके बाद ये लोग गाड़ियों की दौड़ लगाते हैं.
  • देर रात एलिवेटेड रोड पर ऐसी कई गाड़ियां दौड़ती दे सकती हैं.
  • सुबह कई जगह बीयर व शराब की खाली बोतलें पड़ी मिल रहीं हैं.
  • जगह-जगह पर फेंकी गयी इन बोतलों के कारण हादसों से कोई इंकार नहीं कर सकता है.

तीन थाना क्षेत्र में पड़ती है सड़क पर पुलिस नदारद:

  • हैरानी की बात ये है कि एलिवेटेड रोड पर दूर-दूर तक पुलिस का कोई पता नहीं है.
  • तीन थाना क्षेत्रों में पड़ने वाली इस सड़क बीयर पीने वाले ही दिखाई देते हैं.
  • पुलिस या पीसीआर वैन खड़ी करने के लिए कोई व्यवस्था भी नहीं की गई है.
  • एलिवेटेड होने के कारण रोड पर कोई रुकावट नहीं है.
  • यहाँ मौज-मस्ती करने वाले रात में बेख़ौफ़ शराब और बीयर पीते हैं.
  • अराजक तत्वों के लिए ये रोड अब सरकार द्वारा गिफ्ट ही साबित हो रही है.
  • रात में ये लोग एलिवेटेड रोड पर बीयर और शराब पीते हुए गाड़ी भगाते हैं वो भी बिना रोक-टोक के.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें