[nextpage title=”लखनऊ महोत्सव में युवाओं का जलवा” ]
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में क्षेत्रीय पार्क सेक्टर-एल निकट बिजली पासी किला आशियाना के पास हर साल की तरह इस साल भी लखनऊ महोत्सव-2016 का आयोजन किया गया है । लखनऊ महोत्सव हमेशा से ही युवाओं के आकर्षित करता रहा है। हर साल की तरह इस साल भी युवाओं की भीड़ लखनऊ महोत्सव देखने के लिए उमढ पड़ी। लखनऊ महोत्सव की तैयारियों का मज़ा लेते सभी युवा अपनी ही मस्ती और धुन में दिखाई दिए । युवाओं के साथ साथ ट्रालर में बैठे चाहेकते हुए नन्हे मुन्नों ने भी इस जगमगाते महोत्सव का खूब मज़ा लिया।
यह होंगे लखनऊ महोत्सव के कार्यक्रम
- मण्डलायुक्त ने आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी जिसके अंतर्गत ।
- 25 नवंबर 2016 को ओपनिंग क्लासिकल शोवाना नारायण के कार्यक्रम से किया जाएगा।
- 26 को निजामी ब्रदर्स द्वारा कव्वाली का कार्यक्रम है।
- उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा 27 को कवि सम्मलेन होगा।
- 28 को रॉक नाइट शंकर एहसान लॉय द्वारा होगा।
- 29 को सूफी नाइट कैलाश खेर द्वारा होगा।
- 30 को बॉलीवुड नाइट नीति मोहन द्वारा होगा।
- एक दिसंबर को प्राइड ऑफ यूपी कनिका कपूर करेंगीहोगा।
- हसन रिजवी द्वारा 2 को गजल नाइट।
- रूपसिंह राठौर द्वारा 3 को मुशायरा नाइट होगी जो उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा की जायेगी।
- 4 को कॉमेडी नाइट राजू श्रीवास्तव द्वारा तथा 5 दिसंबर को समापन समारोह आयोजित किया जााएगा।
[/nextpage]
[nextpage title=”लखनऊ महोत्सव में युवाओं का जलवा” ]
यह होंगें लखनऊ महोत्सव के आकर्षण का केंद्र
- कमिश्नर ने बताया कि लखनऊ महोत्सव में विशेष आकर्षण के तहत पंतग प्रतियोगिता।
- नौका रैली, विन्टेज कार रैली, राइफल शूटिंग, राष्ट्रीय कुश्ती, युवा महोत्सव एनाट्य समारोह।
- शिल्प मेला, फोटो प्रदर्शनी, एग्रीहार्टीटेक, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम,
- शैडोएैक्ट, साइकिल स्टण्ट, लखनऊ लिटरेचर फेस्टिवल शामिल हैं।
ये भी पढ़ें :महोत्सव में एटीएम रहा आकर्षण का केंद्र !
[/nextpage]
[ultimate_gallery id=”31623″]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Conference Poet
#Kavi Sammelan
#Lucknow Festival
#Lucknow Mahotsav 2016
#Lucknow Mahotsav 2017 date
#Raju Srivastava's comedy
#well of death
#उत्तर प्रदेश
#कनिका कपूर
#कैलाश खेर
#निजामी ब्रदर्स
#पंतग प्रतियोगिता
#युवा
#लखनऊ
#लखनऊ महोत्सव 2016
#विन्टेज कार रैली
#शंकर- एहसान -लॉय
#शिल्प मेला
#शैडोएैक्ट
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....