Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

विवेकानंद के जन्मदिन पर आयोजित की गई युवा महापंचायत

Yuva Maha Panchayat organized on Vivekananda's birthday

Yuva Maha Panchayat organized on Vivekananda's birthday

विवेकानंद के जन्मदिन पर आयोजित की गई युवा महापंचायत

जनपद लखीमपुर खीरी के कस्बा जंगबहादुरगंज के क्रेन गोवर्स इंटर कालेज मे स्वामी विवेकानंद की जयंती पर जिसमे मुख्य अतिथि ने महापंचायत का शुभारंभ कमलेश मिश्रा ने दीपप्रज्वलन कर युवा महापंचायत शुरु की 156वी जयंती पर कस्बा जंगबहादुर गंज मे युवा महापंचायत आयोजित की गई। जिसके मुख्य अतिथि कमलेश मिश्रा प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रहे उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा आज स्वामी विवेकानंद की 156वी जयंती पर यह महापंचायत का आयोजन किया गया।

महापंचायत में नही किये गये सुरक्षा के कोई इतजाम

मायावती से पूछा जाये उनकी इज्ज़त किसने बचाई थी और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को होने वाले चुनाव 2019 में फिर से प्रधानमंत्री बनाये जाने की अपील की। लेकिन इस महापंचायत मे सुरक्षा के कोई इतजाम नही था। कोई पुलिस कर्मियों की तैनाती नही की गई और मौके पर सिर्फ अकेले जंगबहादुर गंज पुलिस चौकी प्रभारी नजर आये सवाल इस बात का है। प्रदेश मे सरकार भाजपा की है और महापंचायत भी भाजपा की आयोजित हुई और उसमे उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री मुख्य अतिथि थे। लेकिन सुरक्षा के लिये कोई प्रसासनिक महापंचायत मे शिवम मिश्रा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कहा पूर्व का इतिहास को याद करके पढ़ना चाहिए।

स्वामी विवेकानंद व भगत सिंह के रास्ते पर हर युवा को चलना चाहिए:  शिवम मिश्रा

स्वामी विवेकानंद व भग्त सिंह के रास्ते पर हर युवा को चलना चाहिए। जिससे हमारा देश विश्वव गुरू बन सके कुछ तो राजनीति करते है कि हमारा बेटा सफल हो जाये या फिर टिकट के लिये राजनीति के लिये पार्टी को अपनाते है। मै भारती जनता पार्टी को सपोट करता हूँ। हम चाहते हमारा देश भारत विश्वव गुरु बने और आगे उन्होंने कहा जबतक मेरे शरीर मे खून है तब तक मै भारत के लिये जीता हूँ। सभा को संबोधित करते हुए मनोज कुमार वर्मा ने सपा बसपा पर अपना तीखा प्रहार करते हुए कहा सपा तो मुलायम सिंह यादव की सपा पार्टी तो प्रावेट एंड संस कंपनी है और बसपा पार्टी की मुखिया मायावती की बसपा पार्टी भी मायावती एंड संस प्रावेट कंपनी है।

सरकार की नीतियों से जनता को कराया गया रोबरू: कमलेश मिश्रा

मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के उत्तर प्रदेश महामंत्री कमलेश मिश्रा ने सभा को संबोधित करते हुए सरकार की नीतियों से जनता को रोबरू किया। आगे उन्होंने पदाधिकारियों को संबोधित करते कहा आने बाले चुनाव मे एक बार फिर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया और सरकार द्रारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे मे बताते हुए कहा किसी सरकार ने गरीब जनता को शौचालय नही दिये थे।जिसके कारण मां बहने बाहर खुले मे जाती थी और बीमारियां भी फैलती थी।

सिर्फ भाजपा ही है गरीब व् असहायों की हितेषी: कमलेश मिश्रा

अब हर गरीब को शौचालय भी बनबा रही है। सिर्फ भाजपा और आवास व उज्जवल गैस योजना के तहत गरीबों को घर घर गैस कनेक्शन सहित सिलेंडर चूल्हे भी दिये आगे उन्होंने कहा 2022 तक घर घर शौचालय व आवास गरीबों को दिये जायेगे।  पसगवां मंडल अध्यक्ष शिवम मिश्रा भाजपा युवा नेता राजकमल वाजपेयी शाहजहांपुर से अल्पसंख्यक अध्यक्ष आशीष मैसी बरबर से मंडल अध्यक्ष अखिलेश त्रिवेदी, अजय मिश्रा, अजय द्विवेदी, अमन पाण्डेय, प्रशात, सूरज गुप्ता, सोनू मिश्रा, सचिन सिंह, मोहम्मदी से विधायक व जिला अध्यक्ष लोकेन्द्र प्रताप के पुत्र वैभव प्रताप सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता व हजारो की संख्या मे जनता मौजूद रही।

युवा महापंचायत में सुरक्षा भगवान भरोसे

भाजपा के युवा नेताओ ने वुधवार को युवा महापंचायत का आयोजन किया और महापंचायत मे मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के महामंत्री कमलेश मिश्रा थे लेकिन सुरक्षा भगवान भरोसे थी। केन्द्र व यू पी दोनो जगह भाजपा की सरकार है। लेकिन भाजपा की ही युवा महापंचायत मे नदारद रही पसगवां पुलिस सुरक्षा तो भगवान भरोसे थी एक बड़ा सवाल यह उठता है भाजपा सरकार मे भाजपा के ही युवा महापंचायत मे कोई सुरक्षा का इतजाम नही था।

एक बड़ा सवाल क्या चौकी प्रभारी पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी अकेले संभाल लेते?

क्या इस महापंचायत की जानकारी कोतवाली प्रभारी पसगवां सत्येंद्र सिंह को नही थी या महापंचायत की नही थी जानकारी।  ऐसी मीटिंग तब होती है जब सूबे मे सरकार नही हो सवाल इस वात का महापंचायत की जानकारी नही थी। फिर उन्होंने वहा पर सुरक्षा मे किसी पुलिस कर्मी की डयूटी क्यो नही लगाई गई।  लेकिन जंगबहादुर गंज की पुलिस चौकी प्रभारी ने अपनी डयूटी का फर्ज निभाते हुए वह मौजूद रहे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

लखनऊ समेत कई शहरों में फिल्म रिलीज, भारी विरोध के बाद आज पद्मावत रिलीज, यूपी के कई शहरों में रिलीज हुई पद्मावत, सिनेमा घरों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात, कई शहरों में नहीं दिखाई जा रही फिल्म, विरोध की आशंका को लेकर नहीं किया रिलीज।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

सहारनपुर -जरूरतमंदो के लिए बनेगी आवासीय कॉलोनी

kumar Rahul
7 years ago

दो कथित पत्रकारो पर मुकदमा दर्ज, मुकेश और शावेज नाम के कथित पत्रकार के खिलाफ पीड़ित दिव्यांग ने नामजद मुकदमा कराया दर्ज, दिव्यांग दीपक बाबा से पाँच लाख रुपये मांगने का आरोप, धमकाने का ऑडियो हुआ वायरल, गंभीर धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीड़ित का कराया मेडिकल, अलीनगर थाना क्षेत्र के लोको कालोनी का मामला।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version