Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

भारत का नया रियलिटी शो ‘अब हसेगा इंडिया’ जल्द ही टीवी स्क्रीन पर दस्तक देगा

जॉनी लीवर, भाग्यश्री और मशहूर कॉमेडी डायरेक्टर अनीस बज़्मी होंगे जज.इस शो की खास बात ये हैं की इसमे कोई भी कॉमेडियन नहीं हैं .

 

स्टार क्राफ्ट मनोरजंन प्राइवेट लिमिटेड बहुत जल्द एक नया शो लेकर आ रहा है जिसका नाम है “अब हंसेगा इंडिया”। इस शो की टैगलाइन यह है कि आपके अंदर कोई टैलेंट है तो अच्छी बात है, अगर टैलेंट नहीं भी हो तो आपका काम हो जाएगा हां आपको सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना जरूरी है। देश सहित पूरी दुनिया में सिर्फ रील के जरिये लोगों को हंसाया, इम्प्रेस किया अब इस शो के माध्यम से इन लोगों को एक बड़ा प्लेटफार्म मिलने जा रहा है। यह कम्पनी जो यह टीवी शो प्रोड्युस कर रही है, इसमें जज के रूप में जॉनी लीवर, भाग्यश्री और मशहूर कॉमेडी डायरेक्टर अनीस बज़्मी होंगे। बता दें कि अनीस बज़्मी नो एंट्री, वेलकम जैसी सुपर हिट फिल्मों के निर्देशक हैं। तो नो एंट्री में इन तमाम लोगों की एंट्री कराके सभी का वेलकम कर रहे हैं, क्या पता आपलोगों में से कोई किंग बन जाए। इस शो की खासियत यह है कि सोशल मीडिया पर छाए हुए लोग यहां जगह पाएंगे। हर एपिसोड में दस कंटेस्टेंट रहेंगे। सभी प्रतिभागियों को नाम तो मिलेगा ही उन्हें इनाम भी दिया जाएगा।

 

इस शो के निर्माता हैं विजय चौहान ,चिराग़ शाह ,नरेंद्र राहुरीकर और सह निर्माता हैं सारू वालिया और राहुल भानुशाली। इस अनोखे शो के डायरेक्टर तरुण चोपड़ा हैं। जिन्होंने अब तक फ़िल्म फेयर अवार्ड्स, मिस इंडिया, चलती का नाम अंताक्षरी , एक मिनट , फ़िल्मी दीवाने, स्क्रीन अवार्ड्स, स्टारडस्ट अवार्ड सहित कई सारी ऐड फिल्मों का निर्देशन किया है। वह टीवी इंडस्ट्री के बड़े डायरेक्टर है। इस शो का कॉन्सेप्ट संतोष राममीना मिजगर का है जिनकी मराठी फ़िल्म पाटिल आ चुकी है।

 

टीवी पे आने वाले एक घन्टे के इस शो में 3 सेगमेंट होंगे। इसके पहले सेगमेंट में रील से जुड़े हर कैटगरी के लोग आएंगे, चाहे बिज़नसमैन हों, डॉक्टर, बच्चे, बूढ़े हों, उन्हें यहां बुलाया जाएगा। इस टेलीविजन शो का कॉन्सेप्ट तय्यार करने वाले संतोष मिजगर ने बताया कि हम प्रतिभागियों से बातचीत करेंगे कि आप कहाँ के रहने वाले हैं, क्या करते हैं, यह आईडिया आपको कैसे आया। दूसरा सेगमेंट ट्विटर का है। बहुत से लोग अलग अलग ट्वीट्स का फनी रिप्लाई करते हैं, लोगों को मजा आता है, दूसरे सेगमेंट में हम ऐसे लोगों को बुलाएंगे जो ट्विटर पर मजेदार जवाब देते हैं। शो का तीसरा सेगमेंट होगा जुगाड़। हमारे देश मे हर आदमी कोई न कोई जुगाड़ लगा कर अपना इनोवेशन करता है और अपना काम चलाता है। कभी कभी वह फनी लगता है लेकिन दरअसल वह भी एक टैलेंट होता है, इस सेगमेंट में हम ऐसे जुगाड़ू लोगों को बुलाएंगे और उनके साथ बातचीत करेंगे।

 

उन्होंने आगे कहा कि हमारे शो अब हंसेगा इंडिया की खासियत यह है कि बिल्कुल नए अंदाज में बिना किसी कॉमेडियन के दर्शक हंसेंगे। जॉनी लीवर, सुपरहिट फ़िल्म मैंने प्यार किया की हीरोइन भाग्यश्री और मशहूर कॉमेडी डायरेक्टर अनीस बज़्मी इसके जज होंगे। चूंकि यह आम लोगों के लिए शो है इसलिए इसका होस्ट भी एक आम आदमी ही होगा। इसलिए हम सर्च कर रहे हैं कि कोई नया टैलेंट एंकर इसमे जगह पा सकता है। आप को अगर होस्ट बनना है तो आप रील बनाकर हमें 7400015509 पर भेज दें, हम रिस्पॉन्स देंगे।

 

उन्होंने आगे कहा कि चूंकि रील में एक समय सीमा है, जब तक चल रहा है तभी तक लोग वहां जाने जाते है मगर यह बड़ा टीवी शो है जिसे पूरा भारत देखेगा और अनीस बज्मी जैसे डायरेक्टर प्रतिभागी के सामने होंगे, क्या पता उसको कोई बड़ा मौका मिल जाए और उसकी ज़िन्दगी रातों रात संवर जाए। छोटे गांव से लेकर मेट्रो सिटी तक की प्रतिभाओं को एक बड़ा मंच देने का काम स्टार क्राफ्ट मनोरजंन प्राइवेट लिमिटेड कर रहा है। भारतीय गीतों या डायलॉग पर परफॉर्मेंस देने वाले विदेशी लोगों को भी इसमे भाग लेने का मौका मिलेगा।

Related posts

Ayush Sabat has done events, concerts now its time to become a producer of Bollywood

Desk
6 years ago

I want to make films inspired by Yash Chopra – Yogesh Kumar

Ketki Chaturvedi
7 years ago

इन 6 भोजपुरी फिल्मों के नाम सुन कर नहीं रोक पाएंगे आप हंसी!

Nikki Jaiswal
8 years ago
Exit mobile version