Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

राजा राम मुकर्जी की शोर्ट फिल्म को मिली बॉलीवुड से सराहना

राजा राम मुकर्जी की फिल्म “व्हू एम आई” की स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड और ‘फाइट फॉर योर राईट एनजीओ’, वीमेन पॉवर को सेलेब्रेट करते नजर आये.

राजा राम मुकर्जी की शोर्ट फिल्म “हु एम आई” को बॉलीवुड जगत से काफी प्रशंशा और सराहना मिली हैं. फिल्म गत 8 दिसम्बर को स्क्रीन की गई थी.

इस फिल्म को एक मकसद से साथ बनाया गया हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा औरतो तक पहुंचा जा सके हैं, उन्हें एमपॉवर किया जा सके ताकि वह अपने सपने और पैशन को आजादी से फॉलो कर सके.

राजा राम मुकर्जी को इस फिल्म से दो अवार्ड मिल चुके हैं. पहला अवार्ड उन्हें वर्जिन स्प्रिंग सिनेफेस्ट में औरतो पर बनी बेस्ट फिल्म का गोल्डन गैलेक्सी अवार्ड मिला. दूसरा, कैनेडियन एंड इंटरनेशनल शोर्ट फिल्म फेस्ट में बेस्ट शोर्ट फिल्म के अवार्ड से नवाजा गया.

उनकी फिल्म लोस एंजिलीज सिनेफेस्ट, बार्सिलोना प्लेंट फिल्म फेस्टिवल, मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, रोम एलीफैंट फिल्म अवार्ड्स, लेकव्यू इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, और वीमेन’स ओनली एंटरटेनमेंट फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी हैं.

इस फिल्म में मनीषा मरज़ारा, राणा जंग बहादुर और हेमन्त राठी ने मुख्य भूमिकाये निभाई हैं.

फिल्म के कलाकारों के अलवा स्क्रीनिंग पर मीत ब्रोज, सुशांत सिंह, रुपाली गांगुली, जोनी लीवर, चाहत खन्ना, हितेन तेजवानी, मार्कंड देशपांडे और बहुत सारे लोग नजर आये. वही एडवोकेट अनुभा रस्तोगी, और ऍफ़ ऍफ़ वाई आर एनजीओ की सेक्रेटरी सुजाता भी नजर आई.

इस फिल्म को अजयकुमार पाण्डेय ने प्रोड्यस  किया हैं. फिल्म का वर्ल्डवाइड डिजिटल रिलीज़ 8 दिसम्बर को “दा शोर्टकटस” नामक यूटियूब चैनल पर हो चूका हैं.

बता दे, “ व्हू एम आई” डायरेक्टर राजा राम मुकर्जी द्वारा निर्देशित तीसरी शोर्टफिल्म हैं, जो वीमेन एमपॉवरमेंट पर आधारित हैं और समाज की बेहतरी की बात करती हैं.

 

Related posts

Zaira Wasim manages to impress Aamir with her perfectionism!

Minni Dixit
8 years ago

बिग बॉस पूर्व कंटेस्टेंट ओम स्वामी को पड़ा थप्पड़!

Sudhir Kumar
7 years ago

Manisha Koirala : Sanjay Dutt Said I Was Nargisji’s Spitting Image

Kirti Rastogi
7 years ago
Exit mobile version