Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

फिर ‘नो एंट्री’ में एंट्री कर सकते हैंं सलमान खान

एक जमाना था जब सलमान खान अपनी फिल्‍मों में जमकर काॅॅमेेडी किया करते थे लेेकिन फिर एक ऐसा दौर आया जब वो सिर्फ एक्‍शन फिल्‍में ही करने लगे। इस बीच उन्‍होने एक पारिवारिक फिल्‍म में भी काम किया। अब वो फिर फुल काॅॅमेडी फिल्‍मों की तरफ लौट सकते है। ताजा खबरों के अनुसार वो आज से तकरीबन 11 साल पहले आई अपनी फिल्‍म ‘नो एंट्री’ के सीक्‍वल में लोगो को गुदगुदाते हुए दिखाई दे सकते हैंं।इस फिल्‍म को लेकर फिल्‍म निर्माता बोनी कपूर ने सलमान खान से मुलाकात की है। फिल्‍म की शूंंटिग श्‍ाुुरू होने से सम्‍बन्धित सवालों पर जवाब देते हुए बोनी कपूर ने कहा कि अभी सलमान ने कोई फैसला नही लिया है। वो सलमान खान से जल्‍द ही दोबारा मिलेगेे और इस फिल्‍म को लेकर विस्‍तार से चर्चा करेंगे। बोनी कपूर आजकल अपनी आने वाली फिल्‍म ‘मॉम’ को लेकर काफी ज्‍यादा व्‍यस्‍त है।गौरतलब है कि कुछ दिन पहले फिल्‍म निर्देशक अनीस बज्‍मी ने सलमान खान को ‘नो एंट्री’ के सीक्‍वल की कहानी सुनाई थी। सलमान को फिल्‍म की कहानी बेेहद पसन्‍द आई थी लेकिन उन्‍होने इस फिल्‍म मेंं काम करने का फैसला करने के लिए कुछ दिनों का समय मागा था।आपको बताते चले कि आजकल सलमान खान अपनी आने वाली फिल्‍म सुल्‍तान की शूंटिग में काफी ज्‍यादा व्‍यस्‍त है।

Related posts

Radhika Apte starrer Netflix horror series Ghoul to release in August this year

Kirti Rastogi
7 years ago

शाहरुख़ फिल्म जॉली एलएलबी-3 का हिस्सा नहीं होंगे: सुभाष कपूर!

Nikki Jaiswal
8 years ago

ऑस्कर में आकर्षण के केंद्र बना भारत का सनी पवार!

Nikki Jaiswal
8 years ago
Exit mobile version