ऑस्ट्रलिया के मशहूर क्रिकेटर ब्रेट ली के बाद अब एक और क्रिकेटर का नाम बॉलीवुड से जुड़ने  जा रहा है| क्रिकेट के मैदान में अपनी प्रतिभा का कमाल दिखाने के बाद वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो अपने ‘चैम्पियन-चैम्पियन’ सॉन्ग के चलते रातों-रात एक मशहूर गायक भी बन गए है| अब ड्वेन बतौर गायक बॉलीवुड में एंट्री के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और उनका कहना है कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में प्यार के लिए किसी को भी एक्टर होने की जरूरत नहीं है|

 

अनुभव सिन्हा की निर्देशित फ्लिम “तुम बिन 2” के एक गाने ‘जागेर बोम्ब’ को गाने के लिए ड्वेन को शामिल किया गया है|

  • वैसे आपको बता दे की ड्वेन पहेले ऐसे क्रिकेटर नहीं है, जो बॉलीवुड इंडस्ट्रीज से जुड़े है|
  • इससे पहेले भी ऑस्ट्रलिया के क्रिकेटर ब्रेट ली जो अपनी आने वाली फ़िल्म ‘अनइंडियन’ में लीड रोल में  नज़र आयेंगे|
  • वही क्रिकेटर हरभजन सिंह और शोएब अख्तर भी टेलीविजन जैसे छोटे पर्दे पर नज़र आ रहे है|

बॉलीवुड में एंट्री करने के बारे में पूछे जाने पर ड्वेन ने बताया,

  • “भारत में क्रिकेट के बाद बॉलीवुड दूसरी सबसे बड़ी एंटरटेनिंग इंडस्ट्री है| इससे आप बड़े स्तर पर लोगों तक पहुंचते हैं, बॉलीवुड से जुड़ने या एंट्री करने के लिए आपको एक्टर होने की जरूरत नहीं|”
  • बॉलीवुड में काम करने के बाद ड्वेन का सपना हॉलीवुड में जाने का है, और वहां भी वह अपने सिंगिंग टैलेंट में हाथ आजमाना चाहते हैं|’
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें