संगीत जगत को मायूस करने वाली बड़ी खबर पश्चिम बंगाल से आ रही है। यहां बांग्ला के प्रसिद्ध लोकगायक कालिका प्रसाद भट्टाचार्य (56) की अकाल मृत्यु हो गई। वह आज (7 मार्च) को सड़क हादसे के शिकार हो गये। हादसे के बाद उन्हें फौरन स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वर्धमान में हुआ हादसा:
- लोकगायक कालिका प्रसाद सड़क हादसा वर्धमान जिले के पालसित में हुआ।
- कालिका प्रसाद अपने बांग्ला बैंड ‘‘दोहर’’ के चार सदस्यों के साथ जा रहे थे।
- इस दौरान गाड़ी एसयूवी को पीछे से एक ट्रक ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर टक्कर मारी दी।
- टक्कर लगने के कारण कालिका प्रसाद का गाड़ी जलाशय में जा गिरी।
- तत्काल भट्टाचार्य और उनके सहयोगियों को वर्द्धमान मेडिकल कालेज एवं अस्पताल ले जाया गया।
- जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत लाया हुआ घोषित कर दिया।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताया शोक:
- लोकगायक कालिका प्रसाद की अकाल मृत्यु की खबर पाते ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने जताया शोक।
- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख व्यक्त करते हुए ट्वीटर अकाउंट पर लिखा कि ‘‘मैं गायक कालिकाप्रसाद भट्टाचार्य के निधन पर बहुत दुखी हूं। मृतक के निकटजनों के प्रति मेरी शोक संवेदना।’’
- ममता बनर्जी ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि कालिक प्रसाद का निधन एक व्यक्तिगत नुकसान है।
- आगे उन्होंने लिखा कि वह मेरे बहुत करीबी मित्र थें।
- साथ ही उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति सांत्वना व्यक्त की।
Kalikaprasad's demise is a personal loss. He was a close friend. Condolences to his family and fans 2/2
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) March 7, 2017
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#barddhaman
#Chief Minister Mamata Banerjee
#Famous folk singers of bangla
#Kalika Prasad Bhattacharya
#music world
#National highway number two
#Premature death
#West Bengal
#कालिका प्रसाद भट्टाचार्य
#पश्चिम बंगाल
#बांग्ला के प्रसिद्ध लोकगायक
#मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
#राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो
#वर्धमान
#संगीत जगत