Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

बैंकों की छुट्टी के बाद कैश’लेस’ होती जनता!

पीएम मोदी ने विमुद्रीकरण के बाद देश की जनता से कैशलेस सिस्टम को अपनाने की अपील की है. इसके तहत सरकार ने कुछ दिनों पहले 2000 रु तक के कैशलेस ट्रांजेक्शन पर छूट देने की घोषणा भी की. पीएम मोदी का मानना है कि कैशलेस ट्रांजेक्शन के बाद कालाबाजारी कम होगी. इसके अलावा पारदर्शिता आयेगी.

पीएम मोदी ने देश की जनता से अपील की और कहा कि 50 दिनों तक थोड़ी सी दिक्कत झेल लीजिये, इसके बाद चीजें आसान हो जाएँगी. जैसा पहले चल रहा था सबकुछ वैसा ही चलेगा. यानी लोगों को होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिल जाएगी. एक महीना हो चुका है नोटबंदी के बाद लेकिन RBI बैंकों में पर्याप्त कैश उपलब्ध करा पाने में कामयाब नहीं हो पाया है.

कैशलेस बैंक से कैश’लेस’ जनता तक की कहानी:

और पढ़ें: नोटबंदी का उद्देश्य अब कैशलेस ट्रांजेक्शन- वित्त मंत्री

तीन दिनों तक बैंकों के बंद रहने की खबर से मची अफरा-तफरी:

और पढ़ें: नोटबंदी का एक माह पूरा लेकिन नहीं सुधरे हालात!

नोटबंदी के कितने फायदे होंगे, ये तो आने वाले समय में मालूम होगा लेकिन लोगों का कहना है कि सरकार को नए नोटों का इंतजाम पहले ही करना चाहिए था. एक महीने के बाद भी अगर सरकार सरकार बैंकों में पैसे पहुंचा पाने में असमर्थ है तो इसके लिए सरकार की नीतियाँ जिम्मेदार हैं. नए नोटों के चलन में पूरी तरह से ना आ पाने के कारण लोगों की छोटी-छोटी जरूरतें भी पूरी नहीं हो पा रहीं हैं. भारतीय उपभोक्ताओं का एक बड़ा वर्ग इन्टरनेट बैंकिंग और ऑनलाइन मार्केटिंग जैसी सुविधाओं के इस्तेमाल से झिझकता है. ऐसे में कैशलेस सिस्टम को अपनाने की सरकार की अपील इतनी कारगर होती नहीं दिख रही है. बैंकों और एटीएम में कैश ना होने के कारण जनता कैश’लेस’ जीवन जीने को मजबूर है.

Related posts

Fodder scam: अब चौथे केस में लालू यादव दोषी करार

Praveen Singh
7 years ago

घाटी में महसूस किए गये भूकंप के झटके

Deepti Chaurasia
7 years ago

ऑनलाइन पेमेंट के लिए नहीं पड़ेगी कार्ड की ज़रूरत,फिंगर प्रिंट से होगा लेन देन संभव!

Prashasti Pathak
8 years ago
Exit mobile version