तमिलनाडु में लगातार कई दिनों से चल रहे विरोध प्रदर्शन व कुछ सीमित अवधि के लिए अध्यादेश पास होने के बीच जल्लीकट्टू खेल का आयोजन हुआ है. बता दें कि इस खेल का आयोजन तमिलनाडु के पुदुकोट्टई में हुआ है. परंतु जैसा कि सब जानते हैं कि यह खेल बेहद खतरनाक होता है. ऐसा इसलिए क्योकि इसमें जान जाने का ख़तरा बना रहता है. इन्ही कारणों के चलते सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस खेल पर प्रतिबंध लगाया गया था. जिस बीच अब एक दुर्घटना सामने आ रही है.
जनता कर रही स्थायी समाधान की मांग :
- जल्लीकट्टू खेल के मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्णय सुरक्षित रख लिया गया है
- साथ ही इस पर आने वाले अध्यादेश को अभी अस्थाई रूप से लाया गया है
- जिसके बीच तमिलनाडु के पुदुकोट्टई में इस खेल का आयोजन किया गया
- बताया जा रहा है इस दुर्घटना में 2 लोग इस खेल की बलि चढ़ गए हैं
- इसके अलावा करीब 28 लोग इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं
- हालाँकि जल्लीकट्टू के मामले पर अभी तक लोग प्रदर्शन कर रहे हैं
- यही नहीं लोग यह मांग कर रहे हैं कि इस खेल के लिए सरकार द्वारा स्थायी समाधान निकला जाए
- परंतु अगर ऐसी स्थिति बनी रहती है व इस तरह के हादसे अंजाम लेते रहेंगे तो सरकार के लिए इस अध्यादेश को लेकर दोबारा विचार करने की सख्त आवश्यकता है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#28 हुए घायल
#jallikattu accident in tamilnadu
#jallikattu ban case update
#jallikattu banned in 2014
#jallikattu human chain mumbai
#jallikattu ordinance
#jallikattu protest marina beach
#jallikattu sport ban
#supreme court over jallikattu
#tamilnadu jallikattu ban matter
#जल्लीकट्टू
#जल्लीकट्टू खेल के दौरान 2 की मौत
#तमिलनाडु के पुदुकोट्टई में इस खेल का आयोजन किया गया
#सुप्रीम कोर्ट