Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

बच्चों के लिए बाल श्रम विधेयक एक खोया हुआ अवसर- कैलाश सत्यार्थी

kailash satyarthi

बाल मजदूरी के खिलाफ देशभर आदोंलन खड़ा करने वाले नोवल पुरस्‍कार विजेता कैलाश सत्‍यार्थी ने बाल श्रम विधेयक को लेकर अपनी टिप्‍पणी देते हुए कहा कि बाल श्रम विधेयक को बच्चों के लिए खोया हुआ अवसर है। सत्यार्थी ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि नेता अपने वोटों से कहीं ज़्यादा स्वतंत्रता और बचपन को अहमियत देंगे।

अपनी बात को आग बढ़ाते हुए सत्‍यार्थी ने कहा कि देश के बच्चों के लिए बाल श्रम विधेयक एक खोया हुए अवसर की तरह है। अब समय आ गया है कि देश के नेता अपने वोटो से अधिक इस बात पर ध्‍यान दे कि देश में तमाम सुख सुविधायें से वचिंंत रहने वाले बच्‍चो को उनका हक मिल पा रहा है कि नही।

जैसा क‍ि आपको मालुम होगा कि बाल श्रम विधेयक के अनुसार 14 साल से कम उम्र के बच्चे को अपने परिवार की मदद को छोड़ कर किसी और काम के लिए नियुक्त करने वालों को दो साल तक की जेल की सज़ा मिलेगी। संसद ने इस विधेयक को मंज़ूरी दे दी है। इस विधेयक के आने से उन बच्‍चों का जीवन आसान हो सकता है जिनको उनके ही मांं-बाप ऐसे कामों में डाल देेते है जिसकी वजह से उनका बचपन बर्बाद हो जाता है।

गौरतलब है कि सत्यार्थी ने विधेयक के कई प्रावधानों का सख्त विरोध किया है और श्रम मंत्री के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराया था। हालांकि, उन्होंने इसके खिलाफ बोलने वाले नेता वरूण गांधी सहित अन्य सांसदों की सराहना की। वरूण ने प्रस्तावित संशोधनों को बेवकूफी भरा बताया है।

Related posts

लापता एन-32 विमान के लोगों को मृत मान लिया जाए !

Shashank
8 years ago

भाजपा के मंत्री की सड़क किनारे पेशाब करते फोटो वायरल

Kamal Tiwari
7 years ago

गुजरात : ISIS के गिरफ्तार आतंकियों को 10 मार्च तक की न्यायिक हिरासत!

Vasundhra
8 years ago
Exit mobile version