मध्यप्रदेश में बीते कुछ समय से किसानों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है. बता दें कि यह आंदोलन किसानों द्वारा मुआवज़े की मांग को लेकर किया जा रहा है. जिसके बाद भी सरकार की ओर से अब तक किसी तरह का कोई ऐलान नहीं हुआ है. ऐसे में किसान आये दिन अपनी जान दे रहे हैं. ऐसा ही एक वाक्या एमपी के नरसिंहपुर से आ रहा है.
दस दिनों में 16 किसान कर चुके हैं आत्महत्या :
- मध्यप्रदेश में किसानों द्वारा मुआवज़े की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है.
- बता दें कि यह आंदोलन किसानों द्वारा बीते एक लंबे समय से किया जा रहा है.
- हालाँकि इस दौरान सरकार द्वारा किसानों से मुलाक़ात की गयी है.
- साथ ही उन्हें आश्वासन दिया गया है कि वे जल्द ही इस दिशा में उचित कदम उठाएंगे.
- परंतु अभी तक सरकार द्वारा किसी तारा का कोई ऐलान नहीं किया गया है.
- इस सूरत मेंज किसानों के पास आत्महत्या के अलावा और कोई उपाय नहीं है.
- आपको बता दें कि बीते 10 दिन के समय काल में करीब 16 किसान आत्महत्या कर चुके हैं.
- जिसके बाद किसानों द्वारा मुआवजा ना मिलने की सूरत में लगातार इस दिशा में कदम उठाया जा रहा है.
- ऐसा ही एक वाकया मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर का है जहाँ एक किसान ने अपनी जान दे दी है.
- परिवार वालों की माने तो तीन माह पहले उनके तीन एकड़ का खेत जल गया था.
- जिसके बाद किसान मुआवजे की रकम के लिए कई बार सरकारी दफ्तर गया.
- परंतु इस दौरान उसे हर बार आगे कि तिथि देकर भेज दिया जाता था.
- बता दें कि इस दौरान इस किसान द्वारा करीब छह बार 500 रूपये की रिश्वत बाबुओं को दी गयी.
- परंतु उसके मुआवज़े की रकम उसे नहीं मिल सकी.
- जिसके बाद रोज़-रोज़ दफ्तर के चक्कर लगा कर यह किसान हार माँ चुका था.
- बता दें कि इस हताशा के चलते उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है.
यह भी पढ़ें : जाधव की सजा पर फिर विचार करेगा पाक: बासित