निर्मला सीतारमन ने रक्षा मंत्री का प्रभार संभाला है। निर्मला सीतारमन देश की प्रथम पूर्णकालिक महिला रक्षा मंत्री बनी है। इस मौके पर अरुण जेटली भी मौजूद रहें। अरुण जेटली ने निर्मला सीतारमन को रक्षा मंत्री बनाये जाने की सराहना करते हुए कहा था कि इससे विश्व भर में एक सकारात्मक संदेश जाएगा।
महिला रक्षामंत्री ने संभाला कार्यभार-
- प्रथम पूर्णकालिक महिला रक्षा मंत्री बनी निर्मला सीतारमन ने आज रक्षा मंत्री का प्रभार संभाला है।
- निर्मला सीतारमन ने अरुण जेटली की उपस्थिति में रक्षा मंत्री का कार्यभार संभाला।
निर्मला सीतारमन से जुड़ी जानकारी :
- 18 अगस्त 1959 को जन्मीं निर्मला सीतारमन भारतीय राज्ञनीतिज्ञा हैं।
- उन्होंने 1980 में तमिलनाडु से स्नातक की शिक्षा हासिल की।
- निर्मला सीतारमन ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विषय में एम.फ़िल. किया।
- निर्मला सीतारमन प्राइस वॉटर हाउस कूपर्स के साथ वरिष्ठ प्रबंधक (शोध एवं विश्लेषण) के तौर पर भी कार्य कर चुकी हैं।
- उन्होंने कुछ समय के लिए बीबीसी विश्व सेवा के लिए भी कार्य किया।
- उनका विवाह राजनीतिज्ञ, लोकप्रिय टीवी एंकर डॉ. परकल प्रभाकर से हुआ।
- निर्मला सीतारमन 2003 से 2005 तक राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य रह चुकी हैं।
- निर्मला सीतारमन अब तक बीजेपी की प्रवक्ता के साथ-साथ वाणिज्य और उद्योग (स्वतंत्र प्रभार) तथा वित्त व कारपोरेट मामलों की राज्य मंत्री थी।
यह भी पढ़ें: देश को दूसरी बार मिलीं महिला रक्षामंत्री
यह भी पढ़ें: …तो विश्व को एक संदेश देने को निर्मला सीतारमण को बनाया रक्षामंत्री