कांग्रेस प्रवक्ता राज बब्बर (raj babbar) ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने किसानों की हत्या पर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया. मंदसौर में हुई किसानों की हत्या के बाद से बीजेपी सरकार आलोचना झेल रही है.
एमपी में किसानों की हत्या की की जा रही है:
- यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर का बयान आया है.
- राजबब्बर ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है.
- राजबब्बर ने कहा है कि BJP सरकार किसानों को गुमराह करने के लिए ऋण माफ कर रही है. किसानों का कितना पैसा माफ हुआ इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है.
- किसानों की कर्ज माफी पर केंद्र का रुख साफ नहीं है.
- उन्होंने पीएम मोदी पर भी हमला बोला.
- पीएम मोदी विदेश की घटनाओं पर ट्वीट करते हैं.
- अमेरिका, यूरोप में हुई घटनाओं पर ट्वीट करते हैं.
- लेकिन मंदसौर में किसानों की हत्या पर उनका कोई जवाब नहीं आया,
- कल से यूपी में किसानों के अधिकार को लेकर एक अभियान चलाया जाएगा,
- कांग्रेस पार्टी किसानो के साथ है और किसानों की लड़ाई लड़ेगी.
- बीजेपी ने किसानों को गुमराह करने का काम किया है.
- बता दें कि कांग्रेस अलीगढ़ से किसानों के अधिकार के लिए एक यात्रा की शुरुआत करेगी.