फिल्म ‘दंगल’ में गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वाली ज़ायरा वसीम की आलोचना हो रही है. ज़ायरा वसीम ने ख़त लिखकर लोगों से माफ़ी मांगी, तो लोगों ने उनका समर्थन करना शुरू किया. ख़त में ज़ायरा वसीम ने कहा कि वो किसी की प्रेरणा नहीं है, लेकिन हर कोई उनका समर्थन कर रहा है. गीता फोगाट, बबिता फोगाट ने ज़ायरा को धाकड़ बताया वहीँ आमिर खान और साक्षी तंवर ने भी ज़ायरा वसीम का समर्थन किया. इतना ही नहीं खेल मंत्री विजय गोयल ने भी ज़ायरा वसीम की तारीफ की है.
विजय गोयल ने किया ज़ायरा वसीम का समर्थन-
- भारत के खेल मंत्री विजय गोयल ने अपने ट्विटर पर एक तस्वीर डाली है.
- तस्वीर की तुलना विजय गोयल ने ज़ायरा वसीम से की.
- तस्वीर में लड़की को बुर्के में दिखाया है और पिंजरे में बंद दिखाया है.
- विजय गोयल ने लिखा, ‘पिंजरा तोड़ कर हमारी बेटियां बढ़ने लगी हैं आगे.’
- इसके साथ ही उन्होंने बेटियों को आगे बढ़ने का हौसलाअफजाई किया.
- बता दें कि ज़ायरा वसीम को फिल्म में काम करने के बाद से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
This painting tells a story similar to @zairawasim, पिंजरा तोड़ कर हमारी बेटियां बढ़ने लगी हैं आगे | More power to our daughters!
2/2 pic.twitter.com/RaolLKrZeg— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) January 19, 2017
यह भी पढ़ें: ज़ायरा वसीम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया एक खुला ख़त
यह भी पढ़ें: जायरा ने कोई शर्मनाक काम नही किया है: साक्षी तंवर!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें