शिव सेना के मुस्लिम नेता हाजी अराफत शेख ने कहा है कि अगर भूमाता रणरागिनी ब्रिगेड की लीडर तृप्ति देसाई ने हाजी अली दरगाह में प्रवेश करने की कोशिश की, तो उन्हें चप्पलों का प्रसाद दिया जाएगा। तृप्ति देसाई ने कुछ ही समय पहले हाजी अली दरगाह में चादर चढ़ाने की घोषणा की है।

  • तृप्ति देसाई कोल्हापुर के महालक्ष्मी मंदिर, शनी शिंगणापुर और त्र्यंबकेश्वर मंदिर में पूजा कर चुकी हैं, जिसके बाद उन्होंने हाजी अली दरगाह में चादर चढ़ाने की घोषणा की है।
  • तृप्ति देसाई 28 अप्रैल से हाजी अली में महिलाओं के प्रवेश पर लगी रोक के खिलाफ आन्दोलन करेंगीं।
  • 20 अप्रैल को तृप्ति देसाई की अगुवाई में कई सामाजिक संगठनों ने एकजुट होकर ‘हाजी अली सबके लिए’ अभियान की शुरुआत की थी।

Haji Arafat Shaikh

  • हाजी अराफत शेख ने कहा कि तृप्ति देसाई के इस कदम से सभी मुस्लिम बेहद नाराज हैं।
  • मुस्लिम रिवाज और शरीयत के अनुसार महिलाओं का दरगाह और कब्रिस्तान में जाना सख्त मना है।
  • राज्य में इस समय कई गंभीर मसले हैं, पूरा राज्य जल संकट से जूझ रहा है, लेकिन तृप्ति देसाई इन सब को छोड़कर बेवजह धार्मिक स्थलों में महिलाओं के प्रवेश पर लगी रोक को महत्व दे रही हैं।
  • अराफत शेख ने साफ तौर पर तृप्ति देसाई को धमकी देते हुए कहा है कि अगर तृप्ति देसाई ने दरगाह में प्रवेश करने की कोशिश भी की, तो उनका स्वागत चप्पलों से किया जाएगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें