उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने काफिले के साथ सड़क मार्ग से कहीं जा रहे थे। रास्ते में उन्हें सड़क हादसे में एक घायल व्यक्ति दिखाई दिया। फिर क्या था, अपने अधिकारियों के साथ आगे बढ़े…आगे बढ़े उस घायल व्यक्ति की मदद के लिए। बहुत कम देखने और सुनने को मिलता है कि कोई साधारण व्यक्ति घायल हो जाए और उसकी मदद के लिए कोई राजनेता या मंत्री मदद के लिए आगे आए। उन्होंने जिस तरह से घायल शख्स की मदद की, सीएम की हर तरफ सराहना की जा रही है।
यह भी पढ़ें… राष्ट्रपति चुनाव जातिगत हो गया है: मीरा कुमार
घायल शख्स की मदद के लिए आगे आए सीएम :
- 1 जुलाई को देहरादून में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने काफिले को बीच रास्ते में रोक सड़क हादसे में घायल एक शख्स की मदद की।
- दरअसल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने काफिले के साथ कहीं जा रहे थे।
- तभी भानियावाला के पास सड़क किनारे पड़े एक शख्स पर उनकी नजर पर गई।
- सीएम रावत ने तत्काल अपनी गाड़ी को रुकवाया और घायल पड़े शख्स की मदद के लिए नीचे उतर गए।
- इसके बाद उनके काफिले में चल रहे अन्य अधिकारी भी घायल शख्स की मदद के लिए वहां पहुंच गए।
- वहां मौजूद अधिकारियों ने फौरन 108 सर्विस को बुलाकर घायल युवक को अस्पताल भिजवाया।
- फिलहाल घायल युवक का दून अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें… पाकिस्तान की जेल में कैद हैं भारत के 546 नागरिक!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#bhaniyawala
#Chief Minister Trivandrum Rawat
#cm rawat help injured person
#cm rawat help road accident injured person
#Dehradun
#injured person
#Road accident
#Uttarakhand
#uttarakhand cm help injured person
#uttarakhand cm rawat help injured person
#उत्तराखंड
#घायल व्यक्ति
#देहरादून
#भानियावाला
#मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
#सड़क हादसा