पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में काम करने का फैसला किया है। इसके अलाव रमीज राजा ने अपनी फिल्म में बॉलीवुड के मुन्ना भाई यानि संजय दत्त को साइन किया है। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा ने बताया कि उनकी फिल्म क्रिकेट के जरिए आतंकवाद को खत्म करने पर केंद्रित है।
एक्शन और संस्पेंस से भरपूर होगी फिल्म-
- 54 वर्षीय रमीज राजा ने बताया कि फिल्म एक्शन और संस्पेंस से भरपूर होगी।
- फिल्म में नायक के तौर पर संजय दत्त को साइन किया गया है।
- इस फिल्म में संजय की हीरोइन कौन होंगी इसका अभी फैसला नहीं हुआ है।
- फिलहाल फिल्म में हीरोइन के लिए माहिरा और कैटरीना के नाम पर विचार किया जा रहा है।
- मालूम हो कि आर्म्स एक्ट के कारण जेल की सजा काटने के बाद संजय दत्त ने कोई फिल्म साइन नहीं की है।
- हालांकि सुर्खियों में था कि राजकुमार हिरानी संजय के विवादित जीवन पर केंद्रित बायोपिक बनायेंगे।
- बता दें कि रमीज राजा 1992 वर्ल्ड कप की विजेता टीम पाकिस्तान का हिस्सा रह चुके है।
- रमीज राजा पाकिस्तान की क्रिकेट टीम की कप्तानी भी कर चुके है।
यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल ने क्रिकेट के अलावा इस खेल में भी किया है भारत का नाम रोशन
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#actor
#actor sanjay dutt
#Actress
#cricketer ramiz raja
#Film actor
#Film Production
#Former Pakistan Cricketer
#Katrina Kaif
#mahira khan
#Pakistani former player ramiz raja
#rameez raja
#Ramiz Raja
#Sanjay Dutt
#कैटरीना कैफ
#क्रिकेट
#पाकिस्तान
#पाकिस्तानी क्रिकेट टीम
#पूर्व क्रिकेटर
#फिल्म निर्माण
#माहिरा खान
#मुन्ना भाई
#मुन्ना भाई गिरफ्तार
#रमीज राजा
#संजय दत्त
#हीरोइन