अगर आप एंड्रॉयड फोन का उपयोग कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए। खबरों के मुताबिक एंड्रॉयड फोन पर हैकिंग का खतरा मंडरा रहा है। हैकर्स 80 लाख से ज्यादा डिवाइस को हैक कर 1.5 मिलियन डॉलर्स (96900000 रुपये) कमा चुके हैं।

यह भी पढ़ें… ये हैं दुनिया के 100 सुरक्षित एंड्रॉयड फोन!

हैकर्स एंड्रॉयड डिवाइस से 1.5 मिलियन डॉलर्स कमाए :

  • बीते साल ‘कॉपीकैट’ मालवेअर 14 मिलियन (14000000) से ज्यादा एंड्रॉयड डिवाइस को निशाना बना चुका है।
  • इनमें से 80 लाख से ज्यादा डिवाइस से हैकर्स 1.5 मिलियन डॉलर्स (96900000 रुपये) कमा चुके हैं।
  • यह कमाई फर्जी ऐड रेवन्यू के जरिए 2 महीने में हुई है।
  • इस डेटा का खुलासा इजरायल स्थित आईटी सिक्यॉरिटी प्रोवाइडर चेक पॉइंट ने किया है।
  • कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी।
  • कहा इस मॉलवेअर ने खासतौर पर साउथ ईस्ट एशिया के यूजर्स को प्रभावित किया है।
  • आगे कहा कि इनमें 2,80,000 ऐंड्रॉयड यूजर्स के हैं।

यह भी पढ़ें… स्मार्टफोन हो गया चोरी तो ऐसे जान सकते हैं लोकेशन!

कॉपीकैट के पीछे कौन, अभी स्पष्ट नहीं :

  • ब्लॉग में कहा गया अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि इस कॉपीकैट के पीछे कौन है ?
  • लेकिन चीन के ऐड नेटवर्क मोबीसमर शक के दायरे में है।
  • यह मॉलवेअर चीनी डिवाइसेज पर अटैक करने से बचता है।
  • जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह खेल किसी चीनी मालवेअर डिवेलपर ने किया है।
  • चेकपॉइंट ने गूगल को इसकी जानकारी दे दी है।
  • ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं कि कॉपीकैट गूगल प्लेस्टोर के जरिए फैला हो।

यह भी पढ़ें… ‘एकेटीयू’ रिलायंस और गूगल की मदद से बनेगी यूपी की पहली डिजिटल ‘यूनिवर्सिटी’!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें