[nextpage title=”news ” ]

हमारी दुनिया अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय जगहों से भरी हुई है. दुनिया में आज भी ऐसी चीजे हैं, जिसे न पहले कभी किसी ने देखा और न ही सुना होता है. जी हां आज हम आपको ऐसी ही एक अद्भुत जगह के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे देख कर आपके होश उड़ जाएंगे. बता दें कि पहाड़ो पर बानी दुनिया की सबसे डरावनी और ऊँची लिफ्ट आपने शायद पहले कभी नहीं देखी होगी. जी हां इस लिफ्ट (highest elevator china) में 326 मीटर ऊपर जाने में सिर्फ 92 सेकेंड का ही समय लगता है. वहीँ ऊपर जाते समय बाहर का नजारा स्वर्ग के समान नजर आता है…

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news ” ]

ये है दुनिया की सबसे ऊँची लिफ्ट (highest elevator china):

  • बात दें कि दुनिया में बदलाव इतनी तेजी से हो रहा है.
  • की कई देश अपने अविष्कारों से लोगों को चौका कर रख दे रहे हैं.
  • लेकिन आज हम आपको चीन का एक ऐसा आविष्कार दिखाने जा रहे हैं.

1

  • जो इन दिनों सभी के होश उड़ा रहा है.
  • जी हां में चीन में बनी दुन‍िया की सबसे ऊंची लिफ्ट इन द‍िनों चर्चा में बनी है.
  • बात दें कि चीन के हुनान प्रांत की बाइलॉन्ग एलिवेटर दुनिया की सबसे ऊंची आउटडोर लिफ्ट है.

[/nextpage]

[nextpage title=”news ” ]

पहाड़ों पर बनी ये अद्भुत लिफ्ट:

  • गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने दुनिया की सबसे ऊंची आउटडोर लिफ्ट के रूप में मान्यता दी है.
  • जी हां इस लिफ्ट पर तीन डबल डेक एलिवेटर लगे हैं.
  • वहीँ हर एलिवेटर की भार वाहन क्षमता 4900 किलोग्राम है.
  • लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस लिफ्ट से ऊपर जाने में महज 1 मिनट 32 सेकंड का ही समय लगता है.

lift

  • आपको बता दें कि इस लिफ्ट (highest elevator china) में लोगों को भूतल से एक पहाड़ी की चोटी तक ले जाने का काम करती है.
  • वहीँ ऊपर से द‍िखने वाले प्रकृति के अद्भुत नजारे काफी खूबसूरत लगते हैं.

ये भी पढ़ें, ये हैं भारत के सबसे ‘डरावने’ हाईवे, जहां घूम रहा डरावना साया!

ये भी पढ़ें, जब इस अभिनेत्री की वजह से सलमान को होना पड़ा ‘शर्मिंदा’!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें