रांची में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 16 मार्च को खेला जाएगा। इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर है। आने वाले दो टेस्ट मैच में इस सीरीज के विजेता का पता चल जाएगा। दोनों टीमों के बीच अन्य दो सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषण हुई है।

चयनकर्ताओं ने पुरानी टीम पर ही दिखाया भरोसा-

  • टीम का चयन एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने किया।
  • रांची और धर्मशाला में होने वाले मैच के लिए चयनकर्ताओं ने टीम में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है।
  • चयनकर्ताओं ने बेंगलुरु और पुणे में खेली टीम पर ही भरोसा दिखाया है।
  • अन्य दो टेस्ट मैच के लिए हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
  • पिछले दो मैचों में पांड्या को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला।
  • इसके अलावा मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा को भी टीम में स्थान नहीं मिला है।
  • रिद्धिमान साहा और करुण नायर को भी टीम में जगह दी गई।
  • टीम में भुवनेश्वर को तेज गेंदबाजी का जिम्मा दिया गया है।

टीमें इस प्रकार है-

विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, मुरली विजय, करुण नायर, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, रिद्धिमान साहा, जयंत यादव, उमेश यादव, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार और अभिनव मुकुंद।

यह भी पढ़ें: विज्ञापन के मामले में पीवी सिंधु निकली महेंद्र सिंह धोनी से आगे

यह भी पढ़ें: नाईकी ने मुस्लिम महिला एथलीटों के लिए लांच किया ‘प्रो-हिजाब’

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें