उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित होने वाले सातवें सीनियर राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप का तय कार्यक्रम की तिथि दोनों में बदलाव किया गया है. बता दें कि अब यह मुकाबला 17 अप्रैल से न होकर 5 जून से होगा.
5 जून को होगा राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप-
- सातवें सीनियर राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप की तारीख में बदलाव किया गया है.
- अब यह चैम्पियनशिप 5 जून को किया जाना तय किया गया है.
- उत्तर प्रदेश हॉकी ने खेल के आयोजन को लेकर असमर्थता जताई है.
- अधिकारियों ने इस बात की जानकारी पहले ही हॉकी इंडिया को दे दी थी.
- इस पर हॉकी इंडिया ने इस आयोजन के समय को फिर से निर्धारित करने पर सहमति व्यक्त की.
- हालाँकि जगह में कोई बदलाव नही होगा.
इस चैंपियनशिप में खेले जाएंगे 120 मैच-
- पहले इस मुकाबले की तारीखे 17 अप्रैल से 7 मई तक निर्धारित की गई थी.
- डिवीज़न-बी का मुकाबला 17-29 अप्रैल को होना था जबकि डिवीज़न-ए का मुकाबला अप्रैल 27 से 7 मई के बीच होना तय था.
- लेकिन अब
- इस बार इस टूर्नामेंट में 120 मुकाबले होंगे.
- डिवीज़न-बी में 36 टीमें 05 से 17 जून तक मुकाबला करेंगी.
- जबकि डिवीज़न-ए में 20 टीमों के बीच का 15 से 25 जून तक मुकाबला होगा.
- ये सारे मैच मेजर ध्यानचंद स्टेडियम और पद्मश्री मोहम्मद शाहिद स्टेडियम विजयंतखंड स्टेडियम (गोमती नगर) में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: खेल को आंदोलन बनाने चाहते हैं लखनऊ के उभरते शोधकर्ता कनिष्क पांडेय!
यह भी पढ़ें: यूपी के इन धुरंधरों ने टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को चटाई धूल!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#7th Senior National Men’s Hockey Championship
#Hockey
#hockey india
#lucknow
#lucknow india
#major dhyan chand stadium
#Major Dhyanchand Stadium
#National Hockey Championship
#National Hockey Championship 2017
#National hockey championship hockey
#national hockey championship rescheduled
#Padmashri Mohd Shahid Stadium
#Uttar Pradesh Hockey
#मेजर ध्यानचंद स्टेडियम
#सातवाँ सीनियर राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप
#सातवें सीनियर राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप