छत्तीसगढ़ के रणजी क्रिकेटर पंकज राव को प्रोफेसर डी. बी. देवधर ट्रॉफी में ब्लू टीम की और से खेलने का मौका मिला है. पंकज राव क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के सबसे अधिक विकेट लेने वाले देश के नंबर एक तेज़ गेंदबाज़ हैं.
ब्लू टीम में शामिल हुए पंकज राव-
- बीसीसीआई द्वारा आयोजित किये जाने वाले देवधर ट्रॉफी में पंकज राव ब्लू टीम की और से खेलेंगे.
- ब्लू टीम के कप्तान रोहित शर्मा है.
- पंकज राव ने अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत इस टीम में अपना स्थान बनाया है.
- उन्होंने 2016-17, वन-डे और टी-20 में 56 विकेट चटकाएं हैं.
- ब्लू टीम में चुने जाने के बाद पंकज राव ने ख़ुशी ज़ाहिर की.
- पंकज राव अपने इस सीजन के मौजूदा प्रदर्शन से खुश हैं.
- इसके साथ ही उनका लक्ष्य आगे भी इस प्रदर्शन को बनाए रखना है.
- वह टूर्नामेंट में रोहित शर्मा, हरभजन सिंह और मनोज तिवारी जैसे बड़े खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने और खेलने के लिए उत्सुक हैं.
- बता दें कि यह टूर्नामेंट 25 से 26 मार्च तक विशाखापट्टनम में खेला जायेगा.
यह भी पढ़ें: विराट की अमेरिकी राष्ट्रपति से तुलना के बाद बिग-बी में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को कहा शुक्रिया!
यह भी पढ़ें: एमसीडी चुनाव के कारण आईपीएल-10 के शिड्यूल में हुआ बदलाव!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#BCCI
#Board of Control for Cricket in India
#cricket
#Deodhar Trophy
#Deodhar Trophy 2017
#Harbhajan Singh
#manoj tiwary
#Pankaj Rao
#Pankaj Rao Cricket
#pankaj rao selected blue team
#pankaj rao selected in blue team
#rohit sharma
#Visakhapatnam
#देवधर ट्रॉफी
#पंकज राव
#बीसीसीआई
#मनोज तिवारी
#रणजी क्रिकेट
#रणजी क्रिकेटर
#रोहित शर्मा
#हरभजन सिंह