Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

‘शोले’ फिल्म के कलाकार राज किशोर का 85 साल की उम्र में निधन

sholey film actor

पूरी दुनिया इस समय अभिनेता सलमान खान को जोधपुर की अदालत से रहे मिल जाने का जश्न मना रही है। इस बीच सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म और ऑल टाइम हित शोले के एक मशहूर अभिनेता का निधन हो गया है। हिंदी सिनेमा की हमेशा की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म शोले में एक छोटे से रोल से अपनी छाप छोड़ने वाले एक्टर राज किशोर का निधन हो गया है। वह 85 साल के थे और रात 1.30 बजे मुबई स्थित घर में उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह मुंबई के गोरेगांव स्थित घर में रहते थे।

कई फिल्मों में किया है काम :

अभिनेता राज किशोर ने शोले के अलावा दीवार, हरे रामा हरे कृष्णा, राम और श्याम, पतंगा, करिश्मा कुदरत का, बॉम्बे टू गोवा, करण अर्जुन और पड़ोसन जैसी फिल्मों में काम किया है। राज किशोर का अंतिम संस्कार सुबह 10.30 बजे मुंबई स्थित आरे शवदाहगृह में किया गया। उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा हैं। शोले फिल्म के कलाकारों धर्मेन्द्र, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, हेमामालिनी ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

sholey film actor

85 वर्ष में हुआ निधन :

पॉपुलर एक्टर राज किशोर का 85 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि राजकिशोर ने गुरुवार रात 1.30 बजे मुंबई स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया, जिसमें शोले भी शामिल है। शोले के एक पॉपुलर सीन में राजकिशोर थे। बता दें कि फिल्म शोले के अलावा उन्होंने ‘राम और श्याम’, ‘दीवार’, ‘हरे राम हरे कृष्णा’, ‘पतंगा’, ‘करिश्मा कुदरत का’ ‘आसमान’, ‘बॉम्बे टू गोवा’, ‘करण-अर्जुन’ और बहुत सारी फिल्मों में काम किया हैं।

Related posts

Amyra Dastur shoots for an Ad at filmistan studio in Goregaon

Yogita
7 years ago

आईपीएल-10: सचिन, हरभजन और मलिंगा को सम्मानित करेगी मुंबई इंडियंस!

Namita
8 years ago

‘धोनी के पास है अपार अनुभव, कप्तान बने रहने चाहिए’- कपिल देव

Namita
8 years ago
Exit mobile version