शूटिंग में भारत को पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल दिलाने वाले अभिनव बिंद्रा अब शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देंगे. बता दें कि निशानेबाज़ अभिनव बिंद्रा ने पंजाब विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग में बलबीर सिंह सीनियर चेयर प्रोफेसरशिप स्वीकार की है.
नई ज़िम्मेदारी को लेकर उत्सुक हैं अभिनव बिंद्रा-
- विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि बिंद्रा ने इस प्रस्ताव के लिए स्वीकृति दे दी है.
- विश्वविद्यालय प्रशासन और विद्यार्थी भी बिंद्रा की इस नई जिम्मेदारी को लेकर काफी उत्सुक हैं.
- पिछले साल पंजाब विश्वविद्यालय सिंडीकेट ने 27 को अपनी बैठक में बलबीर सिंह सीनियर चेयर प्रोफ़ेसरशिप के लिए बिंद्रा के नाम पर मोहर लगाई थी.
- अब जल्द ही अभिनव बिंद्रा पंजाब विश्वविद्यालय के उभरते खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते नज़र आएंगे.
- प्रोफेसरशिप के तहत अभिनव खेलों में रिसर्च को प्रमोट करने में मदद करेंगे.
- भारत के दिग्गज निशानेबाज़ बिंद्रा तीन साल तक विश्वविद्यालय के साथ इस पद पर बने रहेंगे.
- बता दें कि अभिनव बिंद्रा ने 2008 में बीजिंग ओलंपिक खेलों में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता था.
यह भी पढ़ें: विजय गोयल ने किया ज़ायरा वसीम का समर्थन, कहा ‘पिंजरा तोड़ बेटियां बढ़ने लगी हैं आगे’
यह भी पढ़ें: पीडब्ल्यूएल-2: पंजाब रॉयल्स ने जीता खिताब, हरियाणा को दी मात
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Abhinav Bindra
#Chandigarh
#chandigarh news
#Gold Medallist
#Olympian
#Olympic Gold Medalist Abhinav Bindra
#Panjab University
#people
#proffesor
#shooter
#Shooter Abhinav Bindra
#Sports News in Hindi
#अभिनव बिंद्रा
#ओलंपिक गोल्ड विजेता
#खेल न्यूज
#निशानेबाज़ अभिनव बिंद्रा
#पंजाब विश्वविद्यालय
#बलबीर सिंह सीनियर चेयर प्रोफेसरशिप
#शूटर अभिनव बिंद्रा