Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

गर्मियों में स्किन को सनबर्न से बचाएं, अपनाएं ये उपाय

गर्मियों के मौसम में अक्सर स्किन से जुड़ी समस्याएं सामने आती हैं. इस मौसम की चिलचिलाती तेज धूप और सूरज की अल्ट्रा वायलेट किरणों की वजह से स्किन में नमी की कमी भी हो जाती है. इसलिए जरुरी हो जाता है कि हम अपनी सेहत और त्वचा का अच्छे से ख्याल रखें.

12 से 3 की धूप खतरनाक:

तेज धूप की वजह से हमारी स्किन रूखी, बेजान सी हो जाती है. धूप में थोड़ी देर भी बाहर रहने से त्वचा का रंग भी सामान्य से काला हो जाता है. इसलिए आवश्यक है कि हम एक्सपर्ट्स की सलाह लें. त्वचा का ख्याल रखने के लिए कुछ बेसिक टिप्स –

कैसे झुलसती है त्वचा? 

सूरज की किरणों के सीधे प्रभाव में आने से त्वचा में मेलेनिन की मात्रा बढ़ जाती है जो कि त्वचा की रंगत को प्रभावित करती है. मेलेनिन वास्तव में सूर्य की हानिकारक अल्ट्रा वॉयलेट किरणों से त्वचा की रक्षा करता है. मेलेनिन जब त्वचा के निचले हिस्सों में पैदा होने के बाद इसके ऊपरी बाहरी हिस्सों तक पहुंचता है तो त्वचा की रंगत काली पड़ जाती है.

कैसे करें स्किन टोन का ख्याल:

धूप में निकलने पर स्किन का रंग काला हो जाता है और ब्लैक हेड्स भी हो जाते है. दोबारा अपनी रंगत वापस लाने के लिए त्वचा के अनुरूप फेशिअल स्क्रब इस्तेमाल करें. आम तौर पर हफ्ते में दो बार स्क्रब करना चाहिए लेकिन अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो हफ्ते में एक बार हि स्क्रब करें. स्क्रब करने से आपकी स्किन का रंग भी हल्का हो जाता है और ब्लैक हेड्स भी निकल जाते हैं.

स्किन केयर के लिए कुछ अन्य उपाय:

 

Related posts

एक-डेढ़ साल तक रहेगी ईडन गार्डन की पिच पर घास: गांगुली

Namita
8 years ago

रमाकांत यादव भाई संग जल्द ज्वाइन कर सकते हैं समाजवादी पार्टी

Shashank
6 years ago

Facebook secures maximum profit per employee

Shivani Arora
7 years ago
Exit mobile version