Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

VIDEO: श्रीदेवी का आखिरी रिलीज़ नहीं हुआ टीवी विज्ञापन

पूरा बॉलीवुड इस समय शोक की लहर में डूबा हुआ है. बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और जानी मानी एक्ट्रेस श्रीदेवी ने का निधन हो चुका है जिसके बाद पूरे देश में लोग उनकी आकस्मात मौत से ग़मगीन हो चुके हैं. पहले खबर आयी थी कि दुबई में देर रात दिल का दौरा (कार्डियक अरेस्ट) पड़ने से 54 साल की इस अदाकारा का निधन हुआ है मगर आज आयी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में श्रीदेवी के शराब के नशे में बाथटब में डूबने के कारण मौत होना बताया गया है. अब श्रीदेवी के नाम पर उनकी सिर्फ कुछ यादें हमारे दिलों में रह गयीं हैं. इस बीच श्रीदेवी की मौत से पहले शूट किया हुआ उनका अंतिम एड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

डूबने से हुई मौत :

दुबई में श्रीदेवी की मौत के बाद उनका पोस्टमार्टम किया गया. इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हुई है. इस रिपोर्ट में साफ़ लिखा है कि किसी प्रकार की कोई आपराधिक मंशा नहीं थी. इसके अलावा पुलिस को बोनी कपूर के दिए बयान में भी कहा गया था कि श्रीदेवी बाथरूम में थी और उसके बाद उन्हें मृत अवस्था में पाया गया. इसके अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि श्रीदेवी ने उस दौरान काफी शराब पी हुई थी. शराब के नशे में होने के कारण श्रीदेवी का बाथरूम में बैलेंस बिगड़ गया और वे बाथटब में जाकर गिर गयीं. वहीँ पर डूबने से उनकी मौत हो गयी. श्रीदेवी का डेथसर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया है.

अंतिम ऐड का वीडियो वायरल :

श्रीदेवी की मौत से वास्तव में एक युग का अंत हुआ है. यह अभी भी अविश्वसनीय लगता है कि हमने उन्हें नाचते देखा और उनके भतीजे मोहित मारवा के विवाह समारोहों में उन्होंने लोगों के साथ समय बिताया. मगर अचानक जब उनके निधन की खबर सामने आई तो कई लोगों के लिए विश्वास करना मुश्किल था। सभी ने सोचा कि यह जरूर एक धोखा है लेकिन दुर्भाग्य से श्रीदेवी का वास्तव में निधन हो गया थे। शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘ज़ीरो’ में बड़ी स्क्रीन पर श्रीदेवी पहली बार दिखाई देंगी. श्रीदेवी की याद के रूप में अब उनके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. इन्हीं में से 1 वीडियो उनके अभीतक रिलीज नहीं हुए ऐड का है.

Related posts

This winter style yourself with these cool dressing tips

vanshi1600
7 years ago

फूलपुर उपचुनाव में भाजपा के दिग्गज करेंगे चुनाव प्रचार

Shashank
7 years ago

A Class Apart, Rishiraj Singh Sehgal, Entrepreneur With Values

Bollywood News
4 years ago
Exit mobile version