Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

इन उपायों से दूर कर सकतें हैं गर्मी से झुलसी त्वचा का कालापन।

sun burn

अप्रैल की शुरूआत के साथ ही सूरज ने भी अपने तेवर कड़े कर लिए हैं। और चिलचिलाती धूप से गर्मी अपने प्रचंड रूप में है। झुलसती गर्मियों से त्वचा को सबसे ज्यादा नुकसान होता है, गर्मी में त्वचा के कालेपन से परेशान होकर ब्यूटी सैलून जाने के बजाय आप इन प्राकृतिक उपायों को अपनाकर समस्या से छुटकारा पा सकतें हैं।

नींबू का रसः- नीबू में पाया जाने वाला विटामिन सी त्वचा के लिए खासा लाभदायक है, प्रभावित स्थान पर नींबू का लगाकर 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें उसके बाद ठंडे पानी से धो लें। कुछ सप्ताह ऐसा करने से त्वचा का कालापन और साथ ही दाग धब्बे भी कम होंगे।

कच्चा टमाटर:- टमाटर का नियमित इस्तेमाल कुछ सप्ताह में त्वचा की रंगत साफ करता है। टमाटर के टुकड़े काटें और प्रभावित स्थान घिसें, बाद में साफ पानी से धुल लें। यह त्वचा का कालापन दूर में कारागर साबित होगा।

एलोवेरा और ग्लीसरीन:- एलोवेरा और ग्लीसरी ने मिश्रण में गुलाब जल मिलाकर लगाने से त्वचा की खूबसूरती में निखार आता है। यह दाग धब्बों और कालेपन को कम करके त्वचा को अधिक चमकदार बनाता है।

जई का आटा और शहद:- धूप के कारण झुलसी त्वचा की मृत कोशिकाओं को दूर करने के लिए ये कारगर घरेलू स्क्रब हैं। त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने से कुछ दिनों में कालापन दूर हो जाता है।

दही:- त्वचा पर दही और अन्य दुग्ध उत्पाद लगाने से त्वचा मुलायम होती है और उसकी रंगत और दाग धब्बों में भी सुधार होता है। यह त्वचा के रूखेपन को भी कम करते हैं।

Related posts

उत्तर प्रदेश को कांग्रेस के बस ‘ये सात’ पसंद हैं!

Sudhir Kumar
8 years ago

वीडियो: इन पुलिसकर्मियों की हिम्मत देख आप दंग रह जाएंगे, बचाई सैलानियों की जान

Kumar
9 years ago

Photos: झमाझम हुई बारिश में नाले हुए जाम, डीजल इंजन से निकाला गया पानी

Srishti Gautam
7 years ago
Exit mobile version