Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

पैसो का बिस्तर बना कर सोता है खिलाड़ी, ट्रक भर के घर आते है पैसे

most richest boxer

हमारे देश में खिलाडियों को रिटायर हो जाने के बाद बेहद बुरे हालातों से गुजरना पड़ता है लेकिन अन्य राज्यों में खिलाड़ियों के साथ ऐसा नही होता है। आज हम आपको ऐसी हस्ती से मिलाने जा रहे है जिनके लिए पैसे कमाना कोई बड़ी बात नहीं रह गया है। इनके पास पैसों की कमी जरा भी नहीं हैं। उनके पास आज सबसे ज्यादा महंगी-महंगी गाड़ियां, बंगले, प्राइवेट जेट आदि सुविधाएं मौजूद हैं। हम जानकारी दे रहे है की जो इतना अमीर है कि इसके बराबर शायद कोई खिलाड़ी अमीर नहीं होगा।

तस्वीरें हो रही वायरल :

‘अल्टीमेट फाइटिंग’ के ‘अनडिसप्यूटेड किंग फ्लॉयड मेवेदर’ के पास इतना ज्यादा पैसा है कि इसके पैसों को लाने के लिए ट्रकों जैसी बड़ी बड़ी गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है। इस फाइटर के बारे में कहा जाता है कि इसके पास लगभग 4171 करोड़ की प्रापर्टी है। यह खिलाड़ी अपने चारों तरफ नोटो को बिछाकर बैठता है और उसका ही बिस्तर बिछा कर सोता भी है।

most richest boxer

इस खिलाड़ी की सबसे खास बात है कि जब यह खाना खाता है या कार चला रहा होता है तो हर वक्त उसके आसपास करोड़ों रुपये को बिछाकर रखता है। कभी-कभी तो किसी ‘क्लब’ या ‘बार’ में जाकर लाखों डॉलर्स को हवा में उड़ा देता है जिससे वहां आये हुए लोग हैरान रह जाते हैं।

most richest boxer

मीडिया खबरों के अनुसार, मेवेंदर की फाइट 26 अगस्त को अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (यूएफसी) के बादशाह कोनोर मैक्ग्रिगोर से हुई थी। 12 राउंड तक चलने वाले इस मुकाबले को पिछली फाइट से भी ज्यादा महंगा बॉक्सिंग मुकाबला माना जा रहा था।

most richest boxer

इस फाइट में 1161 करोड़ रुपए दांव लगा था। मुकाबले का रिजल्ट कुछ भी होता लेकिन मेवेदर को 645 करोड़ रुपए और मैक्ग्रिगोर को 516 करोड़ रुपए मिलना पहले से तय था।

विश्व में अमीर खिलाडी तो काफी है लेकिन शायद इस खिलाड़ी जितना पैसा और शौक हर खिलाड़ी पूरा नहीं कर पायेगा।

Related posts

खुलासा: दो सूंड़ वाले हाथी का सच आया सामने!

Praveen Singh
8 years ago

फिल्म के सेट पर श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर को मिली नयी माँ

Shashank
7 years ago

Blaze of Art: Handmade Things in this Diwali

Shivani Arora
7 years ago
Exit mobile version