उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव का समर 11 फरवरी से शुरू हो चुका है, जिसके तहत अब तक तीन चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। वहीँ सूबे में सभी राजनीतिक दल अन्य चरणों के चुनाव के प्रचार अभियान में जुट गए हैं। इसी क्रम में गुरुवार 23 फरवरी को उत्तर प्रदेश का फैजाबाद जिला सबसे अधिक व्यस्त रहने वाला है। गुरुवार को फैजाबाद में सभी दलों के स्टार प्रचारक चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
अखिलेश यादव:
- यूपी विधानसभा चुनाव के कुल तीन चरणों के चुनाव अब तक संपन्न हो चुके हैं।
- इसी क्रम में गुरुवार को सूबे के फैजाबाद जिले में सभी दलों के स्टार प्रचारक मौजूद रहेंगे।
- जिसके तहत अखिलेश यादव रुदौली विधानसभा के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
- अखिलेश यादव इब्राहिमपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
अनुप्रिया पटेल और रीता बहुगुणा जोशी:
- गुरुवार को फैजाबाद में अनुप्रिया पटेल और रीता बहुगुणा जोशी भी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी।
- रीता बहुगुणा जोशी बीकापुर के अड़कुना चौराहे पर जनसभा को संबोधित करेंगी।
- वहीँ अनुप्रिया पटेल की जनसभा गौसाईंगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे।
आजम खान की जनसभा:
- सपा नेता आजम खान गुरुवार को फैजाबाद में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
- आजम खान की पहली जनसभा अयोध्या विधानसभा के नरेंद्रालय में और दूसरी जनसभा बीकापुर में आयोजित की गयी है।
योगी आदित्यनाथ:
- भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ रुदौली के मानापुर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह:
- गृह मंत्री राजनाथ सिंह अयोध्या विधानसभा के क्षत्रिय बोर्डिंग में जनसभा को संबोधित करेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#all party star campaigner faizabad
#all party star campaigner faizabad visit today UP election 2017
#Faizabad
#star campaigners of all party
#UP Election 2017
#Uttar Pradesh
#uttar pradesh faizabad district
#uttar pradesh faizabad district visit by star campaigners of all party.
#अखिलेश यादव
#अनुप्रिया पटेल
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
#गृह मंत्री राजनाथ सिंह
#फैजाबाद जिला
#यूपी विधानसभा चुनाव
#यूपी विधानसभा चुनाव 2017
#रीता बहुगुणा जोशी
#लखनऊ
#स्टार प्रचारकों का जमावड़ा
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार