उत्तर प्रदेश में चार चरण के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुके है। अब तक चार चरणों में मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं यूपी पांचवें चरण के चुनाव के लिए तैयार हो गया है। इसी बीच सभी राजनीतिक दल प्रदेश में आगामी चरणों में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए जनसभाएं कर रहे हैं। बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा शनिवार को भदोही में जनसभा संबोधित करते हुए सपा पर हमला किया।
सपा पर हमलावर हुए सतीश मिश्रा
- सतीश चंद्र मिश्रा ने जनसभा में सपा सरकार के शासन काल पर सवाल खड़े किए।
- उन्होंने सीधा आरोप लगाया कि यूपी दहशत और गुंडागर्दी से घिरा हुआ है।
- साथ ही सपा सरकार प्रदेश में अब तक 500 दंगे करवा चुकी है।
- उन्होंने कहा कि सपा सरकार में बलात्कार के आरोपी का प्रचार खुद मुख्यमंत्री करते हैं।
- उन्होंने कहा कि सपा सरकार में पुलिस प्रशासन पर दबाव डालकर अपराधियों को छुड़वाया जाता है।
- सतीश मिश्रा ने कहा कि जिसे मायावती ने पांच साल जेल में रखा था,
- उसे सपा सरकार ने जेल मंत्री बना दिया।
- उन्होंने कहा कि इस सरकार में 1 किलोमीटर सड़क 25 हजार करोड़ रुपये में बनायी गयी।
यह भी पढ़ें – बीजेपी लोकसभा जैसे फिर जनता को बहकाने की कोशिश में-मायावती
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##UPElections2017
##उत्तरप्रदेश_चुनाव
##उत्तरप्रदेश_चुनाव_2017
#akhilesh yadav over law and order
#bahujan samaj party leader satish chandra mishra is addressing press conference.
#BSP leader satish chandra mishra
#bsp leader satish chandra mishra bhadohi rally
#satish chandra mishra
#बसपा नेता सतीश मिश्रा
#बसपा महासचिव सतीश मिश्रा
#यूपी चुनाव 2017
#यूपी विधान सभा चुनाव
#यूपी विधान सभा चुनाव 2017
#सतीश चंद्र मिश्रा
#सतीश मिश्रा
#सतीश मिश्रा बसपा