उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा हुआ है। यूपी में बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर अभी तक किसी ने भी अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है। वहीँ ऐसे में एक प्रत्याशी ऐसे भी हैं जो पिछले 15 बार से विधानसभा के चुनाव में खड़े हो रहे हैं। आइये हम आपको इनके बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

15 बार विधायकी का चुनाव लड़ चुके हैं ‘फक्कड़ बाबा’:

  • यूपी विधानसभा के मद्देनजर फक्कड़ बाबा भी 16वीं बार विधानसभा चुनाव का नामांकन भरने के लिए तैयार हैं।
  • फक्कड़ बाबा उत्तर प्रदेश की मथुरा विधानसभा सीट से नामांकन भरेंगे।
  • बाबा पिछले 15 बार से विधायकी का चुनाव लड़ रहे हैं।
  • फक्कड़ बाबा की उम्र 73 साल है।
  • फक्कड़ बाबा का कहना है कि, वे 16वीं बार चुनाव में हिस्सेदारी करेंगे।
  • साथ ही फक्कड़ बाबा कहते हैं कि, वे झूठी राजनीति नहीं बल्कि, समर्पित राजनीति के लिए चुनाव लड़ते हैं।

बाबा ने की भविष्यवाणी, 20वीं बार में जीतेंगे विधायकी:

  • फक्कड़ बाबा का दावा है कि, वे 20वीं लोकसभा के चुनाव में भारी मतों से जीतेंगे।
  • बाबा कहते हैं कि, जीत होगी, जब मेरे पास धन होगा, 20वें चुनाव में मेरे पास बहुत सारा धन होगा।

सौजन्य से: ANI NEWS

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें