Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सयोंजक विनीत अग्रवाल शारदा ने मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र स्तिथ जिमखाना मैदान में चल रहे हिंदू नव वर्ष मेले में बतौर मुख्य अतिथि मंच से जहर उगलते हुए कहा कि 2 अप्रैल को मेरठ में हुऐ तांडव को सपा बसपा ने किया है हम दलितों का सम्मान करते हैं दलित समाज का हम आगे भी सम्मान करते रहेंगे साथ ही स्वर्ण समाज पर बोलते हुए कहा स्वर्ण समाज का अपमान बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ,स्वर्ण समाज में खासतौर पर वैश्य समाज हमारे देश की रीड की हड्डी है , वैश्य समाज के बच्चे देश के भविष्य हैं वैश्य समाज के बच्चों के भविष्य से हम खिलवाड़ नहीं होने देंगे, विनित शारदा ने हिंदू मुस्लिम पर राजनीति करते हुए एक बड़ा विवादित बयान देते हुए कहा कि हमारे देश का हिंदू हम दो हमारे दो के सिद्धांत को खत्म कर दें अब दो बच्चों से काम नहीं चलेगा मुसलमान कहता है मैं एक मेरी तीन और मेरा 18 बच्चे इन्होंने आबादी बढ़ाकर पूरा देश को बर्बाद कर दिया मेरे देश का हिंदू कहता है हम दो हमारे दो और अब एक पर आ गए हैं हिंदुओं को आज आह्वान लेना चाहिए कम से कम 5 बच्चे हिंदू पैदा करें एक बच्चे को राजनीतिक ज्ञान ,एक बच्चे को बचपन से अपनी बहन बेटियों के सम्मान के लिए , एक बच्चे को बचपन से व्यापार करना सिखा दे, एक बच्चे को बचपन से देश की सेना में भेजें और एक बच्चे को IAS, PCS ,डॉक्टर, इंजीनियर बनाकर विदेश ना बेच कर अपने देश में रहने की शिक्षा दें हम विनीत शारदा ने कहा कि हिंदुओं को हम दो हमारे पांच के सिद्धांत को जल्द से जल्द अपनाना चाहिए साथ अपनी सरकार को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार इस पर कानून बना दें 3 से ज्यादा बच्चे ना हिंदू करेगा और ना ही मुसलमान करेगा अगर ऐसा नहीं हुआ तो बिल्कुल बराबरी का मामला सामने होगा, आपको बता दें कि विनीत शारदा लगातार सुर्खियों में बने रहने के लिए विवादित बयान देते रहते हैं।

भाजपा नेता विनित शारदा का विवादित बयान- कहा कि मुसलमानों ने आबादी बढ़ाकर देश को बर्बाद कर दिया है

 

Related posts

लखनऊ : स्वच्छ भारत मिशन के तहत की प्रोत्साहन समिति के सदस्यों ने की प्रभातफेरी 

Bhupendra Singh Chauhan
6 years ago

कानून व्यवस्था पर सपा ने बीजेपी पर बोला हमला

kumar Rahul
7 years ago

Last day of Daan Utsav celebrated by spreading smiles in the slums

Minni Dixit
7 years ago
Exit mobile version