- कौशाम्बी जिले के पश्चिम शरीरा में स्टेडियम के बगल से बनाये जा रहे रास्ते को लेकर जमकर बवाल, प्रदर्शन हुआ।
- पश्चिम शरीरा ग्राम सभा की एक जमींन खेलकूद विभाग को स्टेडियम के लिए दी गयी है।
- खेल कूद विभाग का एक भवन इस जमींन पर बना हुआ है।
- इस जमीन के पास पूरब शरीरा के रत्नाकर गर्ग की बाग है।
- रत्नाकर बाग तक जाने की लिए मंगलवार की सुबह रास्ता बनवा रहे थे।
- इसकी जानकारी प्रधानपति पवन कुमार मिश्र को हुई तो उन्होंने पुलिस भेज कर काम बंद करवा दिया।
- इसके बाद मंझनपुर के तहसील के नायब तहसीलदार कृष्णचद्र व पश्चिम शरीरा के लेखपाल कन्हैयालाल ने जेसीबी मंगवा कर फिर से रास्ता बनवाना शुरू कर दिया।
- इस दौरान थाने के सिपाही भी मौके पर थे। जानकारी होने पर प्रधान के पति पवन कुमार मिश्र समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे इस बीच पथराव शुरू हो गया।
- जिससे जेसीबी के कांच टूट गए। थाने से पहुँची अतरिक्त फ़ोर्स ने मामला शांत कराया।
- मामले में रत्नाकर गर्ग की तहरीर पर पुलिस ने पवन कुमार मिश्र, संजय कुमार मिश्र, अतुल कुमार सिंह, मानसिंह यादव के खिलाफ़ मारपीट व तोड़फोड़ करने की रिपोर्ट दर्ज की है।
- उधर प्रधान प्रमिला मिश्रा ने रत्नाकर गर्ग, सुधाकर गर्ग, मूलचंद्र चतुर्वेदी, गुरुशरण चतुर्वेदी के खिलाफ़ पुलिस को तहरीर दी है।
- उसमें बताया गया कि आराजी संख्या 883व 885ग्राम सभा की है।
- जिसे स्टेडियम के लिए दिया गया है। उसी ज़मीन पर कब्जे के नियत से रास्ता बनवाया जा रहा था।
- उन्होंने रत्नाकर,सुधाकर ,मूलचंद्र,गुरुशरण के खिलाफ़ एंटी भूमाफियां के तहत कारवाई की मांग की है।
स्टेडियम के बगल से बनाये जा रहे रास्ते को लेकर जमकर बवाल

स्टेडियम के बगल से बनाये जा रहे रास्ते को लेकर जमकर बवाल