- पॉलिथीन उपयोग न करने की अपील।
- उत्तर प्रदेश शासन व जिलाधिकारी जौनपुर व उपजिलाधिकारी केराकत के आदेश का पालन करते हुये बृहस्पतिवार को नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा कस्बा में ध्वनि विस्तारक यंत्र के द्वारा आगामी 15 जुलाई से माइक्रोन से कम मोटाई वाली पॉलीथीन बैग के उत्पादन बिक्री व उपयोग न किये जाने के लिये प्रचार प्रसार कराया गया।
- नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अमित कुमार ने कहा कि 15 जुलाई के बाद यदि कोई भी व्यक्ति शासन के उक्त आदेश का उल्लंघन करते पाया गया तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
- इस अवसर प्रेम लाल मौर्या,अजय कुमार निषाद,रंजीत यादव,राजेश यादव,महबूब,मुनील कुमार आदि नगर पंचायत के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
नगर पंचायत कर्मचारियों ने पॉलीथिन उपयोग न करने की अपील की

नगर पंचायत कर्मचारियों ने पॉलीथिन उपयोग न करने की अपील