Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ा, खतरे के निशान को किया पार

राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ा, खतरे के निशान को किया पार

राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ा, खतरे के निशान को किया पार

राप्ती नदी ने खतरे का निशान किया पार,नदी के आसपास गांवों के लोग सहमे।नदी के जलस्तर में वृद्धि से लोगों की बढ़ने लगी है धड़कनें। लगातार हो रही बरसात से राप्ती नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ते हुए रविवार को खतरे के निशान को पार कर गया।

नदी के जल स्तर में तेजी से वृद्धि होने के साथ ही राप्ती नदी के किनारे बसे लोगों में हड़कंप मच गया हैं। लोग आने वाले बाढ़ की भयावह स्थिति को भांपते हुए पहले से ही सुरक्षित स्थान की तलाश में जुट गए हैं। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोगों के दिल में अभी से ही बाढ़ की भयावह स्थिति का दृश्य सामने आने लगा है। बरसात शुरू होने के साथ ही राप्ती नदी के पानी मे भी तेजी आने लगी है। नदी में बढ़े हुए जल स्तर से जहां थोड़ी बहुत कटाव भी शुरू हो गया है । वहीँ लोग आने वाले बाढ़ की पूर्व तैयारियों में ही जुट गए हैं।

जमुनहा तहसील क्षेत्र के 44 बाढ़ग्रस्त गाँव के लोग जलस्तर बढ़ने के चलते बाढ़ की संभावना को देखते हुए सुरक्षित स्थान की तलाश की तैयारी कर रहे हैं। इन लोगों के द्वारा अभी से अपने आशियाने की तलाश की जा रही है। राप्ती बैराज पर रविवार शाम को खतरे के निशान 127.70 को पर कर गया। जिसके बाद गंगा भागड़,बेलरी,भरथा,हसना पुर,कथरा माफी,लक्ष्मन पुर, पोंदला,पोंदली ,भगवानपुर,पिपरा, वीरपुर,धोबिहा, हरिहरपुर करनपुर,जोगिया, शमशेरगढ़, भलुहिया,मुरावनपुरवा,गजोबरी, मोहनपुरवा, अशरफ़ा ,धर्मनगर सहित 44 गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।बरसात के बाद नदी में तेजी से बढ रहे जलस्तर से नदी किनारे बसे लोग बाढ़ के भय से भयभीत नजर आ रहे है। बाढ़ से गृहस्थी बर्बाद होने के साथ खेतो में लगी फसल बर्बाद हो जाती है।

इसे भी पढ़िए

उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें

Shravasti News

सुल्तानपुर: बारिश से ढहा मकान, मासूम समेत 2 की मौत, 5 गायों की भी मौत

Related posts

देवरिया: सरयू नदी में नाव पलटने से कई लापता, राहत बचाव कार्य जारी

Sudhir Kumar
7 years ago

संदिग्ध परिस्थितियों में मंदिर के अंदर कमरे में मिली युवक की लाश, सुबह मंदिर खुलने पर लाश देखकर मचा हड़कंप, देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुटना हुई शुरू, लोगों ने पुलिस को सूचना देकर मामले से कराया अवगत, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की मामले की जांच, बिसवां कोतवाली क्षेत्र के महमूदाबाद रोड पर स्थित चतुर्भुज मंदिर का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

गैंगरेप के बाद गर्भवती की आबरू के सौदे का मामला, पीड़िता का पिता बोला- नही लड़ेगें मुकदमा, मुकदमा लड़ने से इलाके में रंजिश हो जाने का डर, पंचायत में पीड़िता के पिता को डराया गया था, पुलिस ने अब तक पंचों के खिलाफ नही की कार्रवाई, पीड़िता का गर्भपात कराने वाले डाक्टर पर भी कार्रवाई नही, मेरठ के खरखौंदा थानाक्षेत्र में हुई थी सनसनीखेज वारदात.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version