हज कमिटी ऑफ इंडिया ने यूपी से 146 खादिमुल हुज्जाज (Khadimul Hujjaj) का चयन किया है। ये हज यात्रा के दौरान प्रदेश के हज यात्रियों की सहायता करेंगे। मुकद्दस हज यात्रा के दौरान राज्य के हज यात्रियों की मदद इन हुज्जाजों के जिम्मे रहेगी।
अब गोमतीनगर में रिटायर्ड प्रोफेसर के घर डकैतों ने बोला धावा!
- इसके अलावा 23 खादिमुल हुज्जाज को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।
- चयनित और प्रतीक्षारत खादिमुल हुज्जाज का एक दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को सरोजनीनगर स्थित मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस में करवाया जाएगा।
रिटायर्ड जेई से दिन दहाड़े 50 हजार की लूट!
- खादिमुल हुज्जाज को निर्देश भेज दिए गए हैं कि वे अपना पासपोर्ट व हज आवेदन फॉर्म साथ लेकर आएं।
- चयनित और प्रतीक्षारत हज यात्रियों की सूची राज्य हज समिति की वेबसाइट http://uphajcommittee.com पर उपलब्ध है।
- इस बार यूपी से 29,441 यात्री हज के लिए रवाना होंगे।
- हर उड़ान के साथ एक खादिमुल हुज्जाज को रवाना किया जाएगा।
लखनऊ में बैंक अधिकारियों की मिली भगत से करोड़ों का घोटाला!
खादिमुल हुज्जाज को प्रमाणपत्र दिया जाएगा
- राज्य में सत्ता बदलने के साथ ही पुराने नियमों के मुताबिक सरकारी और अर्द्धसरकारी कर्मचारियों से खादिमुल हुज्जाज के लिए आवेदन मांगे गए।
- प्रशिक्षण के लिए सभी खादिमुल हुज्जाज को सुबह 9 बजे तक अपने पासपोर्ट और हज आवेदन फॉर्म के साथ हज हाउस पहुंच कर रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं।
- प्रशिक्षण (Khadimul Hujjaj) के बाद खादिमुल हुज्जाज को प्रमाणपत्र दिया जाएगा, जिसे संबंधित एंबारकेशन पॉइंट पर दिखाना होगा और सऊदी अरब के जेद्दा में काउंसिल जनरल में जमा कराना होगा।