Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

यूपी पुलिस के नाक के नीचे ‘बंटी और बबली’!

साल 2005 में एक हिंदी फिल्म आई थी ‘बंटी और बबली’, जिसमें दिखाया गया था कि कैसे ये दोनों लोगों को चूना लगाकर उनसे पैसे, जेवर आदि ऐंठ लेते हैं. इस प्रकार से ये दोनों अपनी बातों में लोगों को फंसा लेते थे कि पता नहीं चलता था कि इनका असली इरादा क्या है.

ठीक इसी प्रकार की वारदात छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सामने आई. रायगढ़ के चक्रधर नगर इलाके से एक कार चोरी होने की वारदात सामने आई थी. लेकिन जब पुलिस चोरों तक पहुंची और चोरी की कार भी सामने मिल गई लेकिन गिरफ्तार नहीं कर सकी.

हरदोई के हैं बंटी और बबली:

banti and bubli

5.51 लाख के साथ कार भी उठा ले गया:

कार की दूसरी चाभी आरोपी ने नहीं थी:

लखनऊ पहुंची थी रायगढ़ पुलिस:

अम्बुवानी दम्पति को मिलती रही है धमकी:

गाड़ी के कागज ट्रान्सफर न होने के कारण पीड़ित की बढ़ी मुसीबत:

पीड़ित दम्पति के मुताबिक, गाड़ी के कागज उनके नाम ट्रान्सफर होने के वक्त उनके परिवार के सदस्य की मृत्यु की हो गई थी. पीड़ित दम्पति के अनुसार 5.51 रु में डील हुई थी जबकि आरोपी ने ढाई लाख रु की बात स्वीकार की है. अम्बुवानी दम्पति के अनुसार, लखनऊ से लेकर हरदोई पुलिस तक उन्होंने संपर्क किया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है. पीड़ित दम्पति के मुताबिक अभी आरोपी के हरदोई में ही होने की संभावना है जबकि हरदोई पुलिस अभी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

Related posts

स्वाइन फ्लू मरीजों का आकड़ा 2000 के पार, 48 और लोगों में पुष्टि

Vasundhra
8 years ago

आगराः सामूहिक विवाह में लड़की ने लड़का बनकर की शादी, मचा हड़कंप

Bharat Sharma
7 years ago

1 दिन में UP के 3 जिलों का दौरा करेंगे अमित शाह!

Divyang Dixit
7 years ago
Exit mobile version