कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को एक शख्स ने फटा कुर्ता सिलवाने के लिए 100 रूपये भेजे हैं। साथ ही राहुल गांधी को एक तंज भरा लेटर भी लिखा है। इसमें उसने इन पैसों से अपना फटा कुर्ता सिलवा लेने का आग्रह किया गया है।
राहुल गांधी को तंज भरे लेटर के साथ भेजा पैसा
- कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को गाजियाबाद के एक मार्केटिंग मैनेजर ने एक लेटर और ड्राफ्ट भेजा है।
- इस लेटर में मुकेश कुमार मित्तल ने लिखा है कि आपने एक जनसभा में अपना फटा कुर्ता दिखाया था।
- इस पर तंज कसते हुए उसने आगे लिखा कि आपकी सादगी पर मुझे गर्व है।
- लेकिन इतने बड़े नेता का फटा कुर्ता देख काफी दुख हुआ।
- इसलिए आपकों 100 रूपये का डिमांड ड्राफ्ट भेज रहा हूं।
- इस डिमांड ड्राफ्ट के संबंध में पूरा विवरण उसने दिया।
- साथ ही कहा कि कृपया इसे स्वीकार करें व इस पैसे से अपने कुर्तें की सिलाई करा लें।
राहुल ने सभा में दिखाया फटा कुर्ता
- जानकारी हो कि 16 जनवरी को ऋषिकेश में कांग्रेस की रैली थी।
- इस रैली को संबोधित करने के दौरान राहुल ने नरेंद्र मोदी पर नए तरीके से तंज कसा था।
- इसके बाद उन्होंने मंच से वहां मौजूद लोगों को अपना फटा कुर्ता दिखाया था।
- इसके उन्होंने कहा कि मोदी जी का कपड़ा कभी नहीं फटता और वो गरीबों की राजनीति करते हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Allegations on Rahul Gandhi
#Congress
#Congress Vice President
#congress vice president rahul gandhi
#rahul gandhi showed his teared kurta
#rahul gandi
#उत्तर प्रदेश
#ऋषिकेश
#कांग्रेस
#कांग्रेस उपाध्यक्ष
#कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
#गाज़ियाबाद
#राहुल गांधी
#राहुल गांधी को भेजे 100 रूपये
#राहुल गांधी फटा कुर्ता