Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आगरा:- होटल के कमरे में जो हुआ…जीते जी मर गई महिला ।

agra-whatever-happened-in-hotel-room-woman-died-while-alive

agra-whatever-happened-in-hotel-room-woman-died-while-alive

आगरा:- होटल के कमरे में जो हुआ…जीते जी मर गई महिला ।

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक फैक्टरी में काम करने वाली महिला का उसके ही सहकर्मी ने इस कदर भरोसा तोड़ा कि उसे भी यकीन नहीं हो पा रहा है। पीड़िता ने बताया कि वो उसे सिर्फ दोस्त मानती थी। लेकिन होटल के कमरे में ले जाकर उसने जो कुछ किया बेहद घिनौना था। उसे कुछ भी पता न चले, इस वजह से बेहोश कर दिया। इसके बाद पीड़िता संग दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपी ने उसके अश्लील फोटो खींच लिए। अब बात न मानने पर पति सहित परिचितों के पास फोटो भेज दिए। पीड़िता ने केस दर्ज कराया है।

ये है मामला 

मामला थाना जगदीशपुरा क्षेत्र का है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह फैक्टरी में काम करती है। तीन महीने पहले उसे खेरागढ़ का सत्यवीर बहला फुसलाकर साथ ले गया। होटल में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद दुष्कर्म किया। अश्लील फोटो भी खींच लिए। विरोध पर फोटो वायरल करने की धमकी दी। इस कारण वो चुप हो गई।

 

पति और परिचितों को भेजे फोटो 

अब आरोपी उसे रास्ते में रोककर साथ चलने की कहता है। दो महीने पहले रास्ते में मारपीट की थी। इसके बाद पति और परिचितों को फोटो भेज दिए। सात दिन से पुलिस के नंबर पर कॉल करके झूठी सूचना भी दे रहा है। पुलिस मोहल्ले में आती है। मगर, कोई नहीं मिलता है। इस पर लौट जाती है। थानाध्यक्ष जगदीशपुरा का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

अगवा करने की धमकी दे रहा शोहदा, किशोरी ने छोड़ा स्कूल

ट्रांस यमुना इलाके में किशोरी को एक शोहदा अगवा कर ले जाने की धमकी दे रहा है। वह रास्ते में रोककर उसके साथ छेड़छाड़ करता है। दहशत में परिजन ने उसका स्कूल छुड़वा दिया। इसके बाद भी आरोपी नहीं मान रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की है।

बाजार आते-जाते रास्ता रोक लेता है

किशोरी ने पुलिस को बताया कि इलाके का रितिक परमार उसे काफी समय से परेशान कर रहा है। स्कूल और बाजार आते-जाते रास्ता रोक लेता है, दोस्ती का दबाव बनाता है। छेड़छाड़ करता है, विरोध करने पर अगवा कर ले जाने की कहता है। समझाने पर उसने घरवालों को भी धमकी दी है। दहशत में परिजन ने 12वीं में दाखिला नहीं कराया। घर से निकलना भी बंद करा दिया। इसके बावजूद आरोपी अपने साथियों के साथ बाइक पर घर के चक्कर काटता है। 2 अक्तूबर को धमकी दी है। थानाध्यक्ष सुमनेश विकल ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Related posts

फ्लैश आज शाम से चंद्र ग्रहण लग रहा है ।इस वजह से इलाहाबाद संगम के लेटे हनुमान मंदिर का कपाट नौ घण्टे पहले किया गया बंद ।

Desk
7 years ago

जाफरगंज थाना क्षेत्र के लालपुर गांव से पांच दिनों से लापता अधेड़ की गाँव के बाहर गन्ने के खेत मे मिली लाश, घटना से इलाके में सनसनी, एसपी राहुल राज मौके पर पहुँचे.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

पहला नवरात्र 2018: माँ शैलपुत्री की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version