Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

चंद मिनटों की बारिश ने आलमबाग बस टर्मिनल की खोली पोल

millions invested Alambagh Bus Terminal Roof dripping rain

millions invested Alambagh Bus Terminal Roof dripping rain

महज एक महीने पहले यानी 12 जून को ही राजधानी लखनऊ के अत्याधुनिक और करोड़ों में बने आलमबाग बस अड्डे की सच्चाई सामने आ गयी. शहर में पहली बारिश की बूंदों ने इस बस अड्डे की गुणवत्ता को धुल कर रख दिया. जी हाँ, बुधवार को हुई बारिश में आलमबाग बस टर्मिनल छत ही टपने लगी. इतना ही नहीं बारिश इतनी भी मुसलाधार नहीं थी लेकिन बस टर्मिनल की सीलिंग तक गिर गयी. 

एक माह पहले ही हुआ था उद्घाटन:

लखनऊ में बीती शाम हुई बारिश में महज एक महीने पहले खुले आलमबाग बस टर्मिनल की छत टपकने लगी और पानी दफ्तरों में घुस गया। करोड़ों की लागत से बने टर्मिनल की पहली ही बारिश में जो हालत हुई, उसके बाद अफसरों में अफरा-तफरी मच गई.

बारिश का पानी जमा होने से स्टेशन इंचार्ज, ड्यूटी रूम और ईटीएम रूम काफी देर बंद रहा। आखिर में एआरएम प्रबंधन प्रशांत दीक्षित ने शालीमार कंपनी के कर्मचारियों को बुलाकर सफाई कराई.

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=WxyaCNfXOdA&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/07/up-cm_f61e2bfe-6ee0-11e8-823f-c9ca3542d80c.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

दफ्तरों में इस तरह बारिश का पानी भरने के बाद अफसरों ने आनन-फानन में सफाई कर्मी बुला लिए और पानी बाहर निकलवाने का काम शुरू करवाया. इन सब के बीच विभागीय काम ठप हो गया और काफी देर तक कार्यालय में अफरा-तफरी का महौल बना रहा.

करोड़ो से तैयार हुआ है आलमबाग बस टर्मिनल:

चंद मिनटों की बारिश ने आलमबाग बस टर्मिनल की पोल खोल दी. छत पर बारिश का पानी बस टर्मिनल के द्वितीय फ्लोर पर पहुंच गया. जहां आलमबाग डिपो के एआरएम का कमरे में पानी घुस गया. इसके अलावा स्टेशन इंचार्ज, डियूटी रूम, ईटीएम रूम में पानी ही पानी नजर आने लगा. बस टर्मिनल के मुख्य गेट पर लगा सामानों की जांच करने वाला स्कैनर के ऊपर की सीलिंग गिर गई. हलांकि इससे किसी यात्री को चोट नहीं लगी.

वहीं बारिश के दौरान सभी लिफ्टें बंद करवा दी गई. मौके पर पहुंचे एआरएम प्रबंधन प्रशांत दीक्षित ने शालीमार कंपनी को सूचना देकर बुलाया. जहां छत से टपक रहा बारिश का पानी रोकने की व्यवस्था की गई.

एक सवाल: 

अब सवाल ये उठता है कि करोड़ों खर्च करने के बाद भी बस टर्मिनल की हालत जब हल्की ही बारिश में ऐसी हो गयी तो अगर मुसलाधार या लगातार बारिश होने लगे तो इस बस टर्मिनल की हालत खस्ता नहीं होगी इस बात पर कैसे विश्वास किया जाये.

इतना ही नहीं, सिर्फ अत्याधुनिक बिल्डिंग बनवाने से कुछ नहीं होता, सवाल गुणवत्ता का होता है. तो इतनी बेकार गुणवत्ता की जिम्मेदारी कौन लेगा? इंजीनियर, अधिकारी, विभाग, मंत्री, योगी सरकार या पूर्व की अखिलेश सरकार?

बलिया: सुरेंद्र सिंह ने मुलायम और राहुल की शादी पर दिया विवादित बयान

Related posts

महेंद्र नाथ पाण्डेय ने पीएम मोदी और अमित शाह को कहा ‘धन्यवाद’

Kamal Tiwari
7 years ago

जिले में रुक नहीं रहा है हत्याओं का सिलसिला, असंद्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दूलन पुरवा गांव में 50 वर्षीय बुजुर्ग राजाराम रावत की घर के बाहर सोते समय गले पर चाकू से वार कर की गई बेरहमी से हत्या, परिजनों ने गाँव के ही दो व्यक्तियों पर जताया हत्या का शक, पुलिस कर रही है आरोपियों की तलाश, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज, घटना की जांच में जुटी.

Ashutosh Srivastava
6 years ago

लखनऊ : LDA ने वसंतकुंज योजना आश्रयहीन 18 आवासों को खाली करवाया

Bhupendra Singh Chauhan
6 years ago
Exit mobile version