उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक फौजी की नाबालिग बहन को अगवा कर गैंगरेप की घटना प्रकाश में आई है। पीड़िता का आरोप है कि दरिंदों ने उसे बाग में ले जाकर मुंह दबाकर बारी बारी से रेप किया।
- इस दौरान उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया।
- मुंह खोलने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
- पीड़िता ने आपबीती अपने परिजनों को दी।
- परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे तो पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर पीड़िता को मेडिकल परिक्षण के लिए भेज दिया।
- पुलिस दूसरे आरोपित की तलाश में जुटी है।
गला दबाकर की जान से मारने की कोशिश
- जानकारी के मुताबिक, सहजनवां थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 14 वर्षीय पूजा (नाम काल्पनिक) 9वीं की छात्रा है।
- पीड़िता के अनुसार वह पिछली 27 जनवरी को कॉलेज से अपना आधार कार्ड लेकर घर लौट रही थी।
- गांव के पास पहुंचते ही बाइक सवार दो युवकों ने मुंह दबाकर उसे अगवा कर लिया।
- इस दौरान दोनों उसे एक बाग में ले गए।
- जहां दोनों ने उसके साथ बारी बारी से रेप किया।
- इतना ही नहीं दरिंदों ने उसका रेप का वीडियो भी बना लिया।
- आरोपितों ने उसे मुंह खोलने पर जान से मारने की और वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
- चिल्लाने पर उसका गला दबाकर जान लेने की भी कोशिश की।
पीड़िता की कहानी सुनकर उड़े होश
- जिसका बड़ा भाई जम्मू कश्मीर में देश की रक्षा के लिए दुश्मनों से लोहा ले रहा हो उसके घर में इस तरह की घटना बेहद शर्मसार करती है।
- पीड़िता ने बताया उसका छोटा भाई गांव से दूर रहता है जबकि पिता फालिज का शिकार होने के चलते अस्वस्थ हैं।
- किशोरी ने जब आपबीती अपनी मां को दी तो सबके होश उड़ गए।
- किशोरी की मां उसे लेकर थाने पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
- पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परिक्षण के लिए भेज दिया।
- थाना प्रभारी सहजनवां राकेश यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर महदेइया गांव के राम पाल और उसके साथी के खिलाफ धारा 363, 366, 376 बी, 504, 506 आईपीसी एवं पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
- अभियुक्त राम पाल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसके साथी की तलाश की जा रही है।
- पुलिस अश्लील वीडियो की भी जांच कर रही है।
- वहीं सहमी छात्रा स्कूल जाने से भी डर रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#14 साल की लड़की से गैंगरेप
#366
#376 B
#376 बी
#504
#506 IPC
#506 आईपीसी
#9th class student gang rape
#Army
#chhatra se gang rape
#gang rape after kidnapping
#gorakhpur me gang rape
#Gorakhpur police
#Jammu and Kashmir
#MMS
#Pokso Act
#porn videos
#rape in Gorakhpur
#rape of 14-year-old girl
#rape video
#Sections 363
#Shaznwan Rakesh Yadav
#Shaznwan station
#SHO
#SHO Rakesh Yadav
#Student gang rape
#Threatening
#tried to kill
#Viral Video
#अपहरण कर गैंगरेप
#अश्लील वीडियो
#एमएमएस
#गैंगरेप का वीडियो
#गोरखपुर पुलिस
#गोरखपुर में गैंगरेप military man Sister gang rape
#छात्रा से गैंगरेप
#जम्मू कश्मीर
#जान से मारने की कोशिश
#थाना प्रभारी
#धमकी
#धारा 363
#पॉक्सो एक्ट
#फौजी की बहन से गैंगरेप
#वीडियो वायरल
#सहजनवां थाना
#सहजनवां राकेश यादव
#सेना
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.